Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बायपास पर रात को आया अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

शहर के कोटा बायपास तिराहे पर बुधवार बीती देर रात्रि को एक अजगर नजर आने से क्षेत्र में दहशत फैल गई।

less than 1 minute read

बूंदी

image

pankaj joshi

Oct 03, 2025

बायपास पर रात को आया अजगर

कापरेन ट्रेक्टर के नीचे दबे अजगर को रेक्सयू करते वन विभाग के कर्मचारी व मौजूद भीड़।

कापरेन. शहर के कोटा बायपास तिराहे पर बुधवार बीती देर रात्रि को एक अजगर नजर आने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। मुख्य सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर के नीचे अचानक करीब छह फीट लंबे अजगर को देख चालक वाहन छोड़ दूर जा खड़ा हुआ। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई।बाद में सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।

जानकारी अनुसार चालक ट्रैक्टर को लेकर जा रहा था। कुछ देर मेगा हाइवे पर ट्रैक्टर खड़ा किया था। इस दौरान हाइवे किनारे खड़े ट्रैक्टर के नीचे अजगर घुस गया। ट्रैक्टर चालक ने जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ाया तो अजगर ट्रैक्टर के पीछे के पहिये के नीचे दब गया, जिसे देखकर चालक दहशत में आ गया और ट्रैक्टर खड़ा कर दूर जा खड़ा हुआ। आसपास मौजूद लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना पर कापरेन पुलिस मौके पर पहुची।सूचना मिलने पर रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व से वनपाल शैतान राम मौके पर पहुंचे। शैतानराम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। रेस्क्यू अभियान के दौरान लोग मोबाइल में इस दृश्य को कैद करते नजर आए।वनपाल शैतान राम ने बताया कि अजगर को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है। सफल रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया हैं।