देई. क्षेत्र के देवपुरा स्थित 33/11 केवी विद्युत ग्रिड पर मंगलवार को किसानों ने देवपुरा फीडर को दो भागों में करने की मांग को लेकर जयपुर विद्युत वितरण निगम कनिष्ठ अभियंता को अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि देवपुरा ग्रिड से निकल रही 11 केवी विद्युत लाइन का फीडर काफी लम्बा होने से किसानों को थ्री फेस लाइट समय पर पूरी नहीं मिलती है। वोल्टेज कम मिलने से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए किसानों ने 11 केवी विद्युत लाइन को दो भागों में किया जाए, जिससे किसानों को पर्याप्त वोल्टेज मिल सके।
Published on:
20 Aug 2025 05:44 pm