11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पांच विद्यार्थियों पर दो शिक्षक, मर्ज करना भूला शिक्षा विभाग

किसी विद्यालय में पांच बच्चों पर तो किसी विद्यालय में 6 बच्चों पर ही दो-दो शिक्षक लगा रखे है। विद्यालयों में छात्रों के नामांकन व नियुक्त शिक्षकों का रिकॉर्ड खंगाला तो शिक्षा विभाग के नैनवां ब्लॉक में ऐसे ही हालात मिले। शिक्षा विभाग दस से कम नामांकन वाले विद्यालयों को मर्ज कर चुका है।

पांच विद्यार्थियों पर दो शिक्षक, मर्ज करना भूला शिक्षा विभाग
नैनवां. उपखण्ड के देवधुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में चार बच्चों को पढ़ाते शिक्षक।

नैनवां. किसी विद्यालय में पांच बच्चों पर तो किसी विद्यालय में 6 बच्चों पर ही दो-दो शिक्षक लगा रखे है। विद्यालयों में छात्रों के नामांकन व नियुक्त शिक्षकों का रिकॉर्ड खंगाला तो शिक्षा विभाग के नैनवां ब्लॉक में ऐसे ही हालात मिले। शिक्षा विभाग दस से कम नामांकन वाले विद्यालयों को मर्ज कर चुका है। नैनवां ब्लॉक में दस से कम नामांकन वाले विद्यालय को मर्ज करना छोड़ शिक्षकों को राहत देने के लिए ऐसे विद्यालयों में भी दो-दो शिक्षक पदस्थापित कर रखे है।
शिक्षा विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय काली बरडी में 5 विद्यार्थियों का ही नामांकन है, जिनमें दो छात्र व तीन छात्राएं शामिल है, जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक लगे हुए है। जजावर के प्राथमिक विद्यालय देवधुआ में 6 विद्यार्थियों का नामांकन है, जिनमें दो छात्र व चार छात्राएं शामिल है, जिनको पढ़ाने के लिए दो शिक्षक लगे हुए है। कुशालीपुरा के प्राथमिक विद्यालय में भी यही स्थिति है। विद्यालय में 6 विद्यार्थियों का नामांकन है, जिनमे चार छात्र व दो छात्राएं है। यहां पर भी दो शिक्षक नियुक्त है। सडक़ का झोपड़ा प्राथमिक विद्यालय में 8 विद्यार्थियों का नामांकन है, जिनमे चार छात्र व चार छात्राएं है। विद्यालय में दो शिक्षक लगे हुए है।

सरकार के स्तर का मामला
नैनवां के मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश बुनकर का कहना है कि यह मामला सरकार के स्तर का है। अभी इस मामले में सरकार ने प्रस्ताव नहीं मांगे है।

यहां भी 15 से कम नामांकन पर दो-दो शिक्षक

11 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय बैरवा बस्ती बिहारीपुरा व मीणा-बैरवा बस्ती खजुरा में दो दो शिक्षक लगे हुए है।
12 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय देवपुरा (बाछोला) व प्राथमिक विद्यालय बरडा का झोपड़ा देवरिया में भी दो-दो शिक्षक लगे
हुए है।
13 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय मांडपुर व प्राथमिक विद्यालय धरावती का झोपड़ा में दो शिक्षक लगे हुए है।
14 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय सास्ती, प्राथमिक विद्यालय भंवरखोल व प्राथमिक विद्यालय पांडुला में दो शिक्षक नियुक्त है।
15 विद्यार्थियों के नामांकन वाले प्राथमिक विद्यालय शिवदानपुरा, हीरापुर (तलवास), खान की झोपडिय़ां, घटला, भवानीपुरा, बिजन्ता, काशीपुरा, लालगंज व मीणो की झोपडिय़ां (जैतपुर) में भी दो-दो शिक्षक नियुक्त है।