वर्तमान वैश्विक बाजार में टैरिफ संकट, राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक अनिश्चितताओं ने निवेशकों के मन में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। लेकिन जैसा कि वॉरेन बफेट कहते हैं, अनिश्चितता वास्तव में दीर्घकालिक निवेशकों के लिए लाभकारी होती है। यह समय घबराने का नहीं, बल्कि समझदारी से अवसर को पहचानने और उस पर कार्य करने का है।
निवेशकों को इन पांच सिद्धांतों को अपनाना चाहिए
रणनीतिक सोच ही सफलता की कुंजी है
ऑम्नीसाइंस कैपिटल के सीईओ एवं मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ.विकास वी.गुप्ता का कहना है कि भारत का रेलवे अवसंरचना क्षेत्र इस समय एक उच्च-वृद्धि और कम जोखिम वाला निवेश क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही, विविध और वैज्ञानिक रणनीति अपनाकर निवेशक न केवल पूंजी की रक्षा कर सकते हैं, बल्कि अच्छे रिटर्न की संभावना भी बना सकते हैं।
Published on:
16 Apr 2025 12:57 am