बच्चे पैदा नहीं करना क्या बेस्ट फाइनेंशियल और मेंटल हेल्थ डिसीजन है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस टाइटल के साथ एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। रेडिट यूजर (Own-Mud5321) ने इस विषय पर एक थ्रेड पोस्ट किया है। यह यूजर एक 31 साल का अविवाहित व्यक्ति है। यूजर का मानना है कि बच्चे आपकी मेंटल और फाइनेंशियल हेल्थ को काफी प्रभावित करते हैं। यूजर के अनुसार, बच्चा आपके द्वारा जीवन में की गई सारी आर्थिक प्रगति को सालों पीछे धकेल देता है।