
भारतीय भी अमेरिकी शेयरों में इन्वेस्ट कर सकते हैं। (PC: Pixabay)
भारतीय निवेशक अमूमन घरेलू स्टॉक्स पर ही पैसा लगाते हैं। वे या तो सीधे स्टॉक खरीदते हैं या म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्ट करते हैं। लेकिन इस बीच कई लोग गूगल, टेस्ला या मेटा जैसे अमेरिकी शेयरों में भी पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं। आइए जानते हैं ऐसे चार तरीके जिनसे आप अमेरिकी शेयरों में निवेश कर सकते है:
आप एंजल वन, वेस्टेड फाइनेंस आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना खाता खुलवा सकते हैं और अमेरिकी शेयरों की ट्रेडिंग शुरु कर सकते हैं। लेकिन यहां रुपये से डॉलर में करेंसी कन्वर्ट करने की फीस बहुत ज्यादा होती है।
कुछ इंटरनेशनल ब्रोकर भारतीय निवेशकों को इन्वेस्ट करने की अनुमति देते हैं। जैसे- टीडी अमेरिट्रेड या इंटरेक्टिव ब्रोकर्स। इनकी मदद से आप अमेरिकी शेयरों में सीधा निवेश कर सकते हैं। हालांकि, यह उन लोगों के लिए ज्यादा बेहतर है, जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए अधिक पैसा है, क्योंकि यहां न्यूनतम इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा होता है।
गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी निवेशकों को अमेरिका में निवेश करने की सुविधा देती है। यह प्लेटफॉर्म उन निवेशकों के लिए उपयोगी है, जो विदेशी खातों, करेंसी कन्वर्ट फीस और अन्य ऊंचे शुल्कों से बचना चाहते हैं। गिफ्ट सिटी की प्रसिद्धि के चलते मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने हाल ही में नैस्डेक (NASDAQ) आधारित एक नया ईटीएफ गिफ्ट सिटी में शुरू किया है।
म्यूचुअल फंड के जरिए निवेशक भारत में रहकर ही अमेरिकी ईटीएफ या एफओएफ में निवेश कर सकते हैं। यह तरीका सबसे सरल है। कुछ फंड्स के उदाहरण हैं- मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 ईटीएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ नैस्डैक 100 एफओएफ, एक्सिस नैस्डैक 100 एफओएफ इत्यादि।
Published on:
27 Nov 2025 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
