11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Share Market में जबरदस्त गिरावट, 1 ही दिन में निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे, ये शेयर सबसे अधिक टूटे

Share Market News: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 765 अंक की गिरावट के साथ 79,857 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 232 अंक की गिरावट के साथ 24,363 पर बंद हुआ है।

भारत

Pawan Jayaswal

Aug 08, 2025

Share Market News
भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। (PC: Gemini)

भारतीय शेयर बाजार आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.95 फीसदी या 765 अंक की गिरावट के साथ 79,857 पर बंद हुआ। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 5 शेयर हरे निशान पर और 25 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.95 फीसदी या 232 अंक की गिरावट के साथ 24,363 पर बंद हुआ।

1 ही दिन में 5 लाख करोड़ का नुकसान

शेयर बाजार में शुक्रवार को आई भारी गिरावट से निवेशकों को 1 ही दिन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है। बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का कुल बाजार पूंजीकरण आज गिरकर 4,40,39,706.64 करोड़ रुपये पर बंद हुआ है। बीएसई पर ट्रेडेड 4,173 शेयरों में से 2,501 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, 1526 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

NSE के ये शेयर सबसे अधिक उछले

NSE के ये शेयर सबसे अधिक टूटे

रियल एस्टेट शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 2.25 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.30 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.13 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.29 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.13 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.43 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.96 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.17 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.92 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 1.52 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.69 फीसदी, निफ्टी आईटी में 1.04 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.21 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.76 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.37 फीसदी और निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.58 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। आज एक भी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान पर बंद नहीं हुआ है।