Independence Day: शुक्रवार, 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। यह दिन न केवल देश की आजादी का जश्न मनाने का है, बल्कि अपनी वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने का एक शानदार मौका भी है। अक्सर हम अपनी फाइनेंशियल लाइफ से जुड़ी कुछ जरूरी बातों को टालते रहते हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर आप इन्हें एक संकल्प के रूप में ले सकते हैं।
अक्सर लोग रिटायरमेंट प्लानिंग को नजरअंदाज कर देते हैं। यह एक बड़ी गलती है। अपनी पहली नौकरी से ही रिटायरमेंट प्लानिंग शुरू कर देना चाहिए। जितनी जल्दी आप निवेश शुरू करेंगे, उतना बड़ा फंड आप बना सकेंगे।
हर महीने अपनी आय और खर्चों का बजट खुद बनाएं। बजट बनाने से आपको अपने खर्चों को बेहतर ढंग से मैनेज करने में मदद मिलेगी। इससे आप गैर-जरूरी खर्चों को रोक पाएंगे और बचत की आदत भी विकसित होगी।
जीवन में अनिश्चितताएं कभी भी आ सकती हैं। इनसे निपटने के लिए पहले से तैयारी करना बुद्धिमानी है। अपनी 6 महीने की मासिक आय के बराबर एक इमरजेंसी फंड बनाकर आप किसी भी आर्थिक संकट से आसानी से पार पा सकते हैं।
आजकल इलाज का खर्च बहुत महंगा हो गया है, इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना बेहद जरूरी है। यदि आपने अभी तक हेल्थ इंश्योरेंस नहीं लिया है, तो अब देर न करें। इसके साथ ही, अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टर्म इंश्योरेंस भी जरूर लें।
बिना लक्ष्य के निवेश करना आपको अपने लक्ष्यों से भटका सकता है। बच्चों की पढ़ाई, शादी या घर खरीदने जैसे बड़े खर्चों के लिए पहले से ही प्लानिंग करना सही होता है। अपनी प्राथमिकताओं के अनुसार निवेश करें, ताकि आप समय पर अपने सभी वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।
Published on:
14 Aug 2025 05:06 pm