Paytm Ceo Resignation: पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (पीपीएसएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नकुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में इस बात की पुष्टि की। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज, वन 97 कम्युनिकेशंस की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी ने कहा कि नकुल जैन (Paytm Ceo Resignation) ने यह फैसला अपने एंटरप्रेन्योरशिप के सपनों को साकार करने के लिए किया है। उनका इस्तीफा 31 मार्च 2025 को कारोबार समय खत्म होने तक या उससे पहले लागू होगा, यह दोनों पक्षों की सहमति पर निर्भर करेगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि नकुल जैन ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (Paytm Ceo Resignation) को मजबूत नेतृत्व प्रदान किया और कंपनी के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, अब उन्होंने अपने एंटरप्रेन्योरशिप के सफर को नई दिशा देने का निर्णय लिया है। नकुल जैन के कार्यकाल के दौरान, कंपनी ने डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कीं और व्यापारिक उद्देश्यों को नई ऊंचाई दी। उनका इस्तीफा कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है, लेकिन पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज नए नेतृत्व के लिए तैयार है।
कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह नए CEO की तलाश में है और इस पर जल्द ही फैसला किया जाएगा। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (Paytm Ceo Resignation) ने कहा कि वह अपने विकास और व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज ने यह भी बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने 27 अगस्त 2024 को कंपनी को 'डाउनस्ट्रीम' निवेश की मंजूरी दी थी। इस मंजूरी के बाद कंपनी अपने व्यापारिक लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। मौजूदा स्थिति में, पीपीएसएल अपने ऑनलाइन व्यापारियों को पेमेंट एग्रीगेशन सेवाएं देना जारी रखेगा। कंपनी ने यह भी कहा कि नए CEO की नियुक्ति के बाद वह और अधिक प्रभावी सेवाओं की दिशा में कार्य करेगी।
वन97 कम्युनिकेशंस के स्वामित्व वाली यह कंपनी डिजिटल पेमेंट्स (Paytm Ceo Resignation) के क्षेत्र में अग्रणी रही है। नकुल जैन के इस्तीफे के बावजूद, कंपनी ने अपने व्यापारिक उद्देश्यों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज ने बयान में कहा, "हम नए नेतृत्व के साथ अपने बिज़नेस को और अधिक प्रभावी और बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे। हमारा उद्देश्य डिजिटल पेमेंट्स के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना और अपने ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं देना है।
नकुल जैन के इस्तीफे (Paytm Ceo Resignation) के बाद, कंपनी के लिए यह एक नए युग की शुरुआत होगी। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने व्यापार को तेजी से बढ़ाने और अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Updated on:
28 Jan 2025 03:18 pm
Published on:
28 Jan 2025 03:17 pm