भारतीय शेयर बाजार की आज बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 16 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,694 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में यह 0.14 फीसदी या 111 अंक की बढ़त के साथ 80,820 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसक्स पैक के 30 शेयरों में से 21 शेयर हरे निशान पर और 9 शेयर लाल निशान पर थे। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी इस समय 8.55 फीसदी की बढ़त के साथ 24,657 पर ट्रेड करता दिखा।
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज बुधवार को खत्म हो रही है। आरबीआई गवर्नर संजय मलहोत्रा सुबह 10 बजे मीटिंग के फैसलों के बारे में बताएंगे। रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद में बाजार में कुछ तेजी देखी जा रही है।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो शुरूआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में देखने को मिली। इसके अलावा, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी मेटल, निफ्टी फार्मा, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी ऑयल एंड गैस सूचकांक भी हरे निशान पर ट्रेड करते दिखे। इससे इतर निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी आईटी, निफ्टी फार्मा, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में गिरावट देखने को मिली।
Published on:
06 Aug 2025 09:40 am