Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन केंद्रीय कर्मचारियों को मिला डबल बेनिफिट, महंगाई भत्ते के साथ मिलेगा 3 महीने का एरियर-देखें टेबल

डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Oct 13, 2025

Is the 8th CPC coming?, How much will be my salary after the 8th Pay Commission?, When was the 8th Pay Commission implemented?, 8वीं सीपीसी आ रही है?, 8वें वेतन आयोग के बाद मेरा वेतन कितना होगा?, 8th Pay Commission salary calculator, 8th CPC Pay matrix, 8th Pay Commission salary slab, 8th CPC announcement, 8th Pay Commission salary structure pdf, 8th CPC revised pay calculations, 8th Pay Commission basic salary, 8th Pay Commission committee members,

कर्मचारियों को त्योहार से पहले गिफ्ट मिला है। (फोटो सोर्स : फ्री पिक)

7th Pay Commission : केंद्रीय सरकार ने ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 1 जुलाई 2025 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। अब GDS को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान दर पर 58% महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इस निर्णय से देशभर में कार्यरत लाखों ग्रामीण डाक सेवकों को सीधा फायदा मिलेगा।

फाइनेंस मिनिस्ट्री ने दी थी मंजूरी

बीते दिनों वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की एक और किस्त को मंजूरी दी थी। इसके बाद डाक विभाग ने इसे ग्रामीण डाक सेवकों पर भी लागू करने का फैसला किया है। अब ग्रामीण डाक सेवकों को भी उनके मूल ट्रांसफर व रिकवरी कॉम्पोनेन्ट (TRCA) पर 58% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। पहले उन्हें भी 55% महंगाई भत्ता मिल रहा था।

सैलरी के नाम पर रिलीज होगा भत्ता

डाक विभाग के सहायक महानिदेशक (मेडिकल) व एडीजी कृष्णा कुमार गुप्ता ने आदेश में कहा है कि इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का खर्च सैलरी खातों से किया जाएगा और यह खर्च स्वीकृत अनुदान से पूरा होगा। आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यह फैसला सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति और आंतरिक वित्त सलाह के मुताबिक लिया गया है।

अब कितना मिलेगा डीए

GDS पदकाम के घंटेबेसिक TRCAडीए (58%)
ब्रांच पोस्ट मास्टर4 घंटे (Level-1)12,000 रुपये6,960
5 घंटे (Level-2)14,500 रुपये8,410
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर4 घंटे (Level-1)10,000 रुपये5,800
5 घंटे (Level-2)12,000 रुपये6,960

कौन हैं ग्रामीण डाक सेवक

देश के ग्रामीण इलाकों में डाक सेवक न सिर्फ डाक बांटने का काम करते हैं, बल्कि कई सरकारी योजनाओं और वित्तीय सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी उनके जीवन-यापन में राहत देगी, खासकर तब जब खाने की चीजों, ईंधन और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।