Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

चंदौली में प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में अफरा तफरी… भारी फोर्स तैनात

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Up news, murder news, Chandauli
फोटो सोर्स: पत्रिका, चंदौली में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना

चंदौली में सोमवार की रात साढ़े ग्यारह बजे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चार बाइक पर आए आठ बदमाशों ने युवक को आवाज देकर बुलाया, उसके बाहर आते ही उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाश फरार हो गए।

अंधाधुंध फायरिंग कर युवक की हत्या

युवक के सिर, गर्दन और पीठ पर गोली लगी और वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना स्थल से 7 खोखे और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। शांति बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता था मृतक अरविंद

जानकारी के मुताबिक धरना गांव निवासी अरविंद यादव प्रॉपर्टी डीलर था इसके साथ ही अरविंद की कपड़े की दुकान और जिम भी है। सोमवार रात करीब साढ़े 11 बजे अरविंद अपने जिम पर बैठा हुआ था। इसी दौरान चार बाइक से आठ बदमाश आए और अरविंद को नीचे मिलने के लिए बुलाया। अरविंद के नीचे आते ही बदमाशों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

भागते समय बदमाशों ने मृतक की थार पर भी की फायरिंग

अरविंद के सिर, गर्दन और पीठ पर गोली लगी। वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। बदमाशों ने जाते-जाते जिम संचालक की थार के शीशे को पत्थर से तोड़ दिया। दो गोली गाड़ी के पिछले शीशे पर भी मारी। गोलियां चलने की आवाज सुनकर जिम के लोग बाहर आए तो बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

हत्या की खबर सुनते ही भारी फोर्स के साथ पहुंचे SP

सूचना पर पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल अरविंद को ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से पुलिस 7 खोखे व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। सूचना मिलते ही एसपी आदित्य लांघे, एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।