छिंदवाड़ा. कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रे´स कर खुलासा किया है। इस दौरान एएसपी आयुष गुप्ता तथा सीएसपी अजय राणा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी अपने महंगे शौक पूरे करने योजना बनाकर रात में चोरी करने निकलते थे। निगरानी बदमाश शुभम उर्फ शिवम उर्फ शिब्बू (26) पिता शिव कुमार राजपूत के इन चोरियों में शामिल होने की सूचना पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने साथी अनुज उर्फ छुटकी (22) पिता राजेंद्र सोनी निवासी सोनपुर मार्ग महादेव कॉलोनी के साथ चोरी करना कबूला है।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है। मुख्य आरोपी शुभम पर पूर्व में चोरी, नकबजनी, लूट के प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों से एक बाइक, लोहे की राड, सोने व चांदी के जेवरात समेत 4 लाख 75 हजार रुपए का सामान जब्त किया गया है। इस चोरी के खुलासे में कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार धुर्वे, एसआई ब्रिजेश रघुवंशी, भगवत प्रसाद तिवारी, कंधीलाल सैयाम, प्रधान आरक्षक अमीर सिंह, अनिल कुमार विश्वकर्मा, आरक्षक विकास बैस, सुरेंद्र रघुवंशी, सत्येंद्र, रामप्रसाद, शैलेंद्र राजपूत, सायबर सेल प्रधान आरक्षक नितिन सिंह, आदित्य रघुवंशी, आनंद तिवारी की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
14 मई 2025 को जितेंद्र सिंह बघेल निवासी आनंदम टाउनशिप ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 मई को घर पर ताला लगाकर वह सिवनी गए थे, 14 मई को जब वह घर आए तो ताला टूटा हुआ था तथा सोने व चांदी के जेवरात समेत नकदी चोरी हो गए थे।
19 मई 2025 को विशाल सोनी निवासी चूनागली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 मई की रात्रि किसी अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़ तथा सोना व चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे।
एक जुलाई 2025 को विशाल राय निवासी बुधवारी बाजार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 29 जून को रात्रि में अज्ञात चोर ने बुधवारी बाजार स्थित दुकान का ताला तोड़ नकदी चोरी कर ले गए थे।
सात जुलाई 2025 को अमित कुमार कश्यप निवासी परासिया मार्ग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि छह जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोर ने घर का ताला तोडकऱ घर से चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गए।
Published on:
19 Jul 2025 11:40 am