Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कुएं का पिया गंदा पानी, दो बच्चों की मौत, पांच बच्चे भर्ती

तामिया के ग्राम टापरवानी का मामला, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तामिया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा उपचार

स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग की टीम

छिंदवाड़ा. तामिया के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया लगातार पैर पसार रहा है, तामिया के ग्राम टापरवानी में पिछले चार दिनों में डायरिया से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चों को उल्टी व दस्त की शिकायत होने पर उपचार के लिए तामिया के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। डायरिया से मौत की खबर से स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया है वहीं तामिया से स्वास्थ्य विभाग को अमला ग्राम टापरवानी पहुंचा तथा वहां पर जांच में जुट गया है। गांव के लोग वर्तमान में कुएं का पानी पी रहे है, कुएं के बाजू में नाला है बारिश में नाले का पानी कुएं में चला गया, जिसके बाद भी ग्रामीणों ने कुएं का पानी पिया जिसके कारण यह हालात बने है। सबसे चौकाने व लापरवाही वाली बात तो यह सामने आई कि प्रभारी सीएमएचओ डॉ नरेश गुन्नाड़े को इस संबंध में शुक्रवार शाम तक तो जानकारी ही नहीं थी।

तबियत खराब होने पर ले गए झोलाछाप के पास


ग्रामीणों ने बताया कि माहुलझिर पंचायत के ग्राम टापरवानी निवासी राकेश परतेती का १५ माह का बेटा ईशु परतेती की तबियत २८ जुलाई को हुई थी जिसके बाद परिजनों ने समीप के ग्राम खुनिया में किसी झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार कराया था, जिसके बाद उसे घर लाया गया, बच्चे की २९ जुलाई को मौत हो गई। गांव के गनेश लाल का एक वर्ष का पुत्र कंचन की भी तबियत खराब हुई, उल्टी की शिकायत होने पर अनखावाड़ी में किसी बंगाली डॉक्टर के पास ले गए थे लेकिन उसकी एक अगस्त की सुबह चार बजे घर पर मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम टापरवानी पहुंचने पर गांव के पांच बच्चे भी उल्टी व दस्त से पीडि़त मिले, राजा (एक वर्ष) पिता लेखराम, देवांश (डेढ वर्ष) पिता हल्के, आयांश (११ माह) पिता अनूप, सागर (दो वर्ष) पिता शिवराज, सिद्वार्थ पिता देवीसिंग को उपचार के लिए तामिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नलजल योजना अधूरी, कुएं का गंदा पानी पीने मजबूर


ग्राम टापरवानी में नलजल योजना अधूरी पड़ी है, ग्रामीणों के घर पर नल तो लगे है लेकिन पानी नहीं पहुंच रहा है। ग्रामीण कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। एक ही गांव के दो बच्चों की मौत उल्टी व दस्त से होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को ग्राम टापरवानी पहुंची थी। इस दौरान पांच बच्चे उल्टी से शिकार पाए जाने पर उन्हें १०८ की मदद से तामिया अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान ग्राम सरपंच हुलकर शाह उइके, सचिव विपिन कुमार डबरे, सहायक सचिव प्रकाश पाल, स्वास्थ्य विभाग सेक्टर सुपरवाइजर राजू धुर्वे, स्वास्थ विभाग से बीसीएम ज्ञानदास मिनोटे, डॉ कुलदीप भावरकर, सीएचओ रोशनी नागले, एएनएम सीमा बरकड़े, आशा कार्यकर्ता शीला धुर्वे, आंगनवाडी कार्यकर्ता देवी भलावी, सहायिका अनिता भलावी मौजूद रही।

इनका कहना है।


दोनों बच्चों की तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें उपचार के लिए झोलाछाप डॉक्टरों के पास ले गए थे। वहां पर उपचार कराने के बाद बच्चों की मौत हुई है, एक बच्चा की मौत डायरिया से होने की पुष्टी हुई है। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तथा अन्य पांचों बच्चों का उपचार तामिया अस्पताल में किया जा रहा है।


रोशनी नागले, सीएचओ, तामिया