छिंदवाड़ा. कोतवाली थाना अंतर्गत नागपुर मार्ग कोलाढाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर बोदरी नदी में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। तकरीबन छह बच्चे कोल्हाढाना क्षेत्र में किक्रेट खेलने पहुंचे थे तथा वहां से वह बोदरी नदी में नहाने पहुंचे थे। दोनों बच्चों के डूबने पर अन्य बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय युवक ने एक बच्चे को बचाने का प्रयास किया तथा उसे बाहर निकाला तथा दूसरे बच्चे को एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला था, लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर करीब एक बजे गुलाबरा के रहने वाले छह नाबालिग दोस्त कोल्हाढाना क्षेत्र में किक्रेट खेलने पहुंचे थे। किक्रेट खेलने के बाद सभी बोदरी नदी में नहाने पहुंचे, इस दौरान देव उर्फ देशांत (15) पिता राजकुमार चौरसिया तथा फनी (14) पिता विजय वर्मा निवासी गुलाबरा पहाड़ कॉलोनी गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगे थे। अन्य बच्चों ने पानी से बाहर आकर शोर मचाया जो स्थानीय युवक कृष्णा जो कि खेत में काम कर रहा था, दोनों बच्चों को बचाने पानी में कूदा लेकिन तब तक दोनों बच्चें डूब चुके थे। कुछ देर की मशक्कत के बाद कृष्णा ने एक बच्चे की तलाश कर उसे बाहर निकाला था, जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना पर होमगार्ड की एसडीआरएफ की टीम 20 मिनट में मौके पर पहुंच गई तथा तकरीबन 20 मिनट रेस्क्यू कर दूसरे बच्चे को बाहर निकाला गया, जिसे भी अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर एसडीएम सुधीर जैन, होमगार्ड कमांडेंट एसआर आजमी तथा कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे भी मौके पर पहुंच गए थे। अधिकारियों की उपस्थिति में दूसरे बच्चे की तलाश में रेस्क्यू चलाया गया था। मौके पर बच्चों के परिजन तथा स्थानीय लोग भी पहुंच गए थे।
Published on:
31 Jul 2025 06:47 pm