छिंदवाड़ा. देहात थाना अंतर्गत नई सब्जी मंडी गुरैया निवासी महिला ने सात जुलाई को देहात थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका नाती जिसकी उम्र 12 वर्ष है वह उसे लेकर बड़वन स्थित स्कूल एडमीशन कराने ले जा रही थी। रानी कोठी के सामने पहुंचने पर नाती वहां से चला गया, जिसकी बहुत तलाश की गई लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई थी। जिसकी शिकायत आठ जुलाई को देहात थाना में की गई, जिसके बाद देहात पुलिस तत्काल सक्रिय हुई तथा नाबालिग बालक की तलाश में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने सादे कपड़ों में टीमें गठित कर रवाना की थी। जिस स्थान से बालक लापता हुआ था उस स्थान व मार्ग के सीसीटीवी खंगाले गए, सीसीटीवी के आधार पर बालक बस स्टैंड की ओर जाता दिखाई दिया। पुलिस ने राजीव गांधी बस स्टैंड पर बालक की तलाश की तो वह वहां पर मिल गया। बालक ने पुलिस को बताया कि मां ने खेलने से मना किया था जिसके बाद वह गुस्से से बस स्टैंड छिंदवाड़ा आ गया तथा वहां पर भंडारे में खाना खाया तथा बस स्टैंड में ही रात गुजारी है। बालक को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय ने बालक को ढूंढने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बीते कुछ माह में लगातार नाबालिग के गुम होने की शिकायत सामने आई है। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनकी तलाश की है। देहात पुलिस ने तकरीबन 29 नाबालिग बालक व बालिकाओं को ढूंढा है तथा उन्हें उनके परिजनों को सौंपा है। इस कार्रवाई में एएसआई संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक सौरभ, गजानन्द, महिला आरक्षक रानू बघेल तथा थाने के स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।
Updated on:
11 Jul 2025 11:22 am
Published on:
11 Jul 2025 11:21 am