
भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: IANS)
Srikkanth criticized Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 30 रन से हारने वाली भारतीय टीम अब गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। टीम इंडिया इस मैच हार तय है और ये एक साल में दूसरी बार ऐसा होगा, जब भारत का सीरीज में व्हाइटवॉश होगा। इस सीरीज में खिलाड़ियों का प्रदर्शन तो खराब रहा है, लेकिन कोच गौतम गंभीर की लीडरशिप भी सवालों के घेरे में रही है। भारत के पूर्व ओपनर और पूर्व चीफ सेलेक्टर रहे कृष्णम्माचारी श्रीकांत टीम सेलेक्शन के फैसलों के लिए गंभीर की तीखी आलोचना की है। उन्होंने दूसरे टेस्ट में अक्षर पटेल को बाहर करने पर खास तौर पर नाराजगी व्यक्त की है।
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम में लगातार नए प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन, टेस्ट टीम में लगातार किए जा रहे बदलाव क्रिकेट फैंस ही नहीं कई पूर्व क्रिकेटरों के गले नहीं उतर रहे हैं, जिसके चलते हेड कोच आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर शो चीकी चीका में कहा कि अक्षर पटेल क्यों नहीं खेल रहे हैं? क्या वह अनफिट थे? वह सभी लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इतनी काट-छांट और टीम में बदलाव क्यों?
श्रीकांत ने आगे कहा कि हर दूसरे मैच में कोई न कोई डेब्यू कर रहा है। वे इसे ट्रायल एंड एरर कह सकते हैं। गंभीर जो चाहें कह सकते हैं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं एक पूर्व कप्तान और सेलेक्टर्स का पूर्व चेयरमैन रहा हूं। मुझे पता है कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव ने कहा कि पिच रोड की तरह है, कुछ नहीं हो रहा था। फिर हम देखते हैं कि भारतीय खिलाड़ी साइमन हार्मर और केशव महाराज के खिलाफ स्लिप में जा रहे हैं और मार्को यानसन के बाउंसर पर भी आउट हो रहे हैं। एक तथाकथित ‘रोड’ पर शॉर्ट गेंदों पर पांच विकेट कैसे?
श्रीकांत ने स्टैंड-इन कप्तान को भी नहीं बख्शा, जो पहली पारी में एक रैश शॉट लगाते हुए आउट हो गए थे। उस दौरान भारत को बीच में एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी। उस समय भारत 105/4 पर था और उसने तीन विकेट जल्दी खो दिए थे। श्रीकांत ने कहा कि वे कहेंगे कि यह उनका नेचुरल गेम है, लेकिन वह कप्तान हैं। क्या उन्हें मैच की सिचुएशन नहीं देखनी चाहिए?
Published on:
26 Nov 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
