
भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव। (फोटो सोर्स: IANS)
India vs Australia T20 Series 2025: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया, जो बारिश की वजह से रद्द हो गया। टीम इंडिया ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाए थे, जिसके बाद बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया। काफी देर इंतजार के बाद मैच शुरू नहीं हो सका और सीरीज में दूसरी बार मैच रद्द हो गया। इससे पहले सीरीज का पहला मैच भी रद्द हो गया था। फिलहाल टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीत ली और सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में जीत का सिलसिला बरकरार रखा। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अर्शदीप सिंह और बुमराह की जोड़ी को लेकर ऐसा कुछ कहा, जिससे फैंस ने राहत की सांस ली होगी।
टीम इंडिया के कप्तान ने सीरीज के बाद बेस्ट गेंदबाजी कॉम्बिनेशन की बात की। उन्होंने कहा, "जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया और जिस तरह से हमने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी की, उसका श्रेय सभी खिलाड़ियों को जाता है। हर विभाग के प्रदर्शन को देखा जाए तो यह एक अच्छी सीरीज थी। तेज गेंदबाज और स्पिनर्स अपना काम बखूबी जानते हैं। बुमराह-अर्शदीप एक घातक जोड़ी है। इसके बाद अक्षर, वरुण वो कर रहे हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं। कई खिलाड़ी वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ खेलना विश्व कप के लिए एक बेहतरीन तैयारी होगी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने हाल ही में देखा कि महिला टीम ने भारत में विश्व कप जीता, जिसमें उन्हें अविश्वसनीय समर्थन मिला। जब आप घर पर खेलते हैं, तो जाहिर है काफी दबाव होता है। लेकिन साथ ही साथ काफी उत्साह और जिम्मेदारी भी होती है। जब आप अपने घर में खेल रहे होते हैं, तो भारत में जहाँ भी हम खेलेंगे, सभी का भरपूर समर्थन मिलेगा। यह एक अच्छी चुनौती होगी, रोमांचक टूर्नामेंट होगा, लेकिन अभी बहुत दूर है। दो महत्वपूर्ण सीरीज बाकी हैं। इस दौरान बहुत कुछ देखने को मिलेगा। मुझे यकीन है कि आगे आने वाला विश्व कप एक रोमांचक विश्व कप होगा।"
भारतीय टीम को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है और टी20 वर्ल्डकप से पहले सूर्या ने साफ कर दिया है कि अब अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ही आने वाले बड़े मुकाबलों में टीम की गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगी।
Published on:
08 Nov 2025 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
