Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs WI 1st Test: जुरेल ने ठोका पहला टेस्ट शतक, घरेलू सरजमीं पर ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय विकेट-कीपर

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 448 रन था। जडेजा 104 और सुंदर 9 रन पर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 पर सिमट गई थी।

less than 1 minute read
Dhruv Jurel

ध्रुव जुरेल, भारतीय विकेट-कीपर बल्लेबाज (Photo Credit - IANS)

IND vs WI 1st Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया। जुरेल का यह पहला शतक है। इस शतक के साथ ही जुरेल ने भारतीय टीम के दो पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाजों एमएस धोनी और फारुख इंजीनियर की बराबरी की।

ध्रुव जुरेल ने 190 गेंद पर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। जुरेल 210 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 125 रन बनाकर आउट हुए। जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय धरती पर शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने। जुरेल से पहले धोनी और फारुख इंजीनियर यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी ने 2011 में कोलकाता टेस्ट के दौरान 144 रन बनाए थे, जबकि पूर्व विकेटकीपर इंजीनियर ने 1967 में चेन्नई टेस्ट के दौरान विंडीज के खिलाफ 109 रन बनाए थे।

जुरेल टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं और विंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाने वाले पांचवें विकेटकीपर हैं। ध्रुव जुरेल के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी अपने टेस्ट करियर का छठा शतक लगाया। जडेजा 176 गेंद पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं। जडेजा और जुरेल के बीच पांचवें विकेट के लिए 206 रन की अहम साझेदारी हुई। जडेजा और जुरेल से पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अपने करियर का 11वां शतक लगाया। राहुल 100 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने 50 रन बनाए।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 5 विकेट पर 448 रन था। जडेजा 104 और सुंदर 9 रन पर नाबाद हैं। भारत ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 पर सिमट गई थी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग