Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND-W vs ENG-W: ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने किया कमाल, ऐसा करने वाली बनीं दुनिया की चौथी खिलाड़ी

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

less than 1 minute read
India women

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit - BCCI@X)

IND-W vs ENG-W, ICC Women's ODI World Cup 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। दरअसल, दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की ओपनर टैमी ब्यूमोंट को आउट कर ना सिर्फ भारत को पहली सफलता दिलाई बल्कि महिला वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए।

इसके साथ दीप्ति दुनिया की चौथी महिला क्रिकेटर बन गईं, जिन्होंने वनडे में 150 विकेट और 2000 रन बनाए हैं। उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी, वेस्टइंडीज स्टेफनी टेलर और साउथ अफ्रीका की मरिजाने कैप ने हासिल की थी।

महिला वनडे में 2000 रन और 150 विकेट लेने वाली खिलाड़ी

खिलाड़ीटीमरनविकेट
एलिसे पेरीऑस्ट्रेलिया महिला4414166
स्टेफनी टेलरवेस्टइंडीज महिला5873155
मारिजाने कैपसाउथ अफ्रीका महिला3397172
दीप्ति शर्माभारत महिला2607153

महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय

दीप्ति शर्मा महिला वनडे क्रिकेट में 150 विकेट के साथ भारत की दूसरी सबसे सफल गेंदबाज बन गई हैं। उनसे पहले यह कमाल पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी ने किया था। झूलन ने 204 महिला वनडे मैच में 255 विकेट चटकाए थे।

खिलाड़ीमैचविकेट
झूलन गोस्वामी204 255
दीप्ति शर्मा 117 153
नीतू डेविड97141
नूशीन अल खदीर78100
राजेश्वरी गायकवाड़6499

यहां बता दें कि आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 20वें मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए। भारत की 28 वर्षीय ऑलराउंडर ने इस मुकाबले में टैमी ब्यूमोंट, एमी जोंस, एलिस कैप्सी और एमा लम्ब को आउट किया।