लखनऊ सुपर जायंट्स को अक्टूबर 2021 में संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने ने 900 मिलियन डॉलर खरीदा था। एलएसजी आईपीएल के इतिहास की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी थी। एलएसजी को इतनी बड़ी कीमत पर खरीदने को लेकर संजीव गोयनका की उस दौरान काफी आलोचना हुई थी। हालांकि गोयनका पहले से खेल से जुड़े थे, लेकिन एलएसजी को इतना महंगा खरीदना कुछ लोगों के गले नहीं उतरा। अब उस वक्त को याद करते हुए गोयनका कहते हैं कि जब उन्होंने आईपीएल की सबसे महंगी टीम खरीदी तो सभी को लगा कि मैं पागल हूं, लेकिन अब एलएसजी की वैल्यू दोगुनी के करीब है।
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि जब उन्होंने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को खरीदने के लिए 900 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम इंवेस्ट की तो पूरी दुनिया को लगा कि मैं पागल हूं। उन्होंने उस दौरान आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि अब साढ़े तीन साल में इस टीम की कीमत करीब 1.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग एक बेजोड़ लीग है। वहीं, द हंड्रेड लीग का विकास जारी रहेगा और हमें पूरा विश्वास है कि ये लीग भी बहुत तेजी से आगे बढ़ेगी। बता दें कि इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग खेली जा रही है। जिसमें संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ऑरजिनल्स फ्रेंचाइजी की 70 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।
गोयनका ने द हंड्रेड टीम खरीदते समय कहा था कि मेरे लिए क्रिकेट का अर्थ ऐसे समाज की पहचान करना और उसका निर्माण करना है, जो सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि क्रिकेट से परे है। इससे लोगों का करियर बनता है और युवाओं को मौके मिलते हैं। इससे लोगों में खेल के प्रति समान रुचि और जुनून के साथ एकजुटता आती है।
Published on:
13 Aug 2025 09:12 am