
ईडन गार्डन्स की पिच। (फोटो सोर्स: एक्स@/ESPNcricinfo)
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के दौरान पिच विवाद में ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का बचाव किया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाईं। विकेट तेजी से गिर रहे हैं और मैच तीसरे दिन ही समाप्त होने की ओर बढ़ रहा था, जिसके बाद आलोचकों ने पिच की कड़ी आलोचना करते हुए मोर्चा खोल दिया है। इसी बीच गांगुली ने भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की और इस मैदान की पिच के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है।
सौरव गांगुली ने न्यूज़18 बांग्ला से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि पिच बिल्कुल वैसी ही थी, जैसी भारतीय टीम प्रबंधन चाहता था। इसमें ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर को दोष नहीं दिया जा सकता। पूर्व भारतीय कप्तान ने दावा किया कि पिच ऐसी ही होगी, क्योंकि इस पर चार दिनों तक पानी नहीं डाला गया था। जब आप इतने दिनों पिच पर पानी नहीं डालते हैं तो यही होता है। इसके लिए क्यूरेटर सुजान मुखर्जी को दोष नहीं है।
बता दें कि मैच के दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों को हाल देखकर हरभजन सिंह समेत कई विशेषज्ञों ने पिच की कड़ी आलोचना की है। सभी ने एक सुर में इसे इसे टेस्ट क्रिकेट का अंत बताया है। जबकि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि आईसीसी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट के लिए इस पिच को खराब करार देगा।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में केवल 159 रनों पर ढेर हो गया। दूसरी ओर भारत केवल 189 रनों तक ही पहुंच पाया। इसके साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी महज 153 रनों पर सिमट गई। वहीं, भारत अब 124 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संघर्ष करता नजर आ रहा है। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मैदान पर केवल एक बार ही 100+ का लक्ष्य हासिल किया गया है।
Updated on:
16 Nov 2025 01:48 pm
Published on:
16 Nov 2025 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
