Asia Cup 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होगा। इसके लिए सबसे पहले बांग्लादेश ने अपनी प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है। क्रिकेट फैंस को अब भारतीय टीम की घोषणा का इंतजार है। रिपोर्ट की मानें तो सेलेक्टर्स इसी माह तीसरे सप्ताह टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं। टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के साथ यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को भी बड़ा दावेदार माना जा रहा है। गिल और जायसवाल व्यस्तता के चलते पिछले कुछ समय से टी20 टीम से बाहर हैं। हालांकि इंग्लैंड के दौरे के बाद एक महीने से ज्यादा समय तक आराम के बाद वह एशिया कप के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
दरअसल, एचटी की रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने सभी विकल्प खुले रखे हैं। भारतीय टीम अगर 28 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज एक हफ्ते से कम समय में शुरू की जाती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद में दो अक्टूबर से खेला जाना है।
रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्र ने नाम खोलने की शर्त पर बताया कि पांच हफ्ते का ब्रेक है। इस दौरान क्रिकेट नहीं होने के चलते अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के बावजूद गिल, जायसवाल और सुदर्शन को टी20 टीम में जगह मिलनी चाहिए। एशिया कप में अगर कोई टीम फाइनल खेलती है तो 21 दिनों में सिर्फ छह टी20 मुकाबले होंगे, जो काम का अधिक बोझ नहीं है। हालांकि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनने की अनुमति मिलने के बाद सेलेक्टर सभी विकल्पों पर विचार करेंगे।
यूएई की पिचों और आगामी टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन शीर्ष क्रम के अहम साबित हो सकते हैं। हालांकि इससे बड़ा मुद्दा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लेकर है। दोनों ही तेज गेंदबाजों का विभिन्न फॉर्मेट में वर्कलोड के बाद सावधानीपूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा है। चयन समिति की बैठक से पहले उन्हें फिटनेस जांच से गुजरना पड़ सकता है।
Published on:
06 Aug 2025 08:44 am