Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सल संगठन में दो फाड़, शांति वार्ता को लेकर गढ़चिरौली और उत्तर बस्तर डिवीजन ने दिया समर्थन

Naxal News: नक्सली कमांडर अभय उर्फ सोनू द्वारा सरकार के सामने हथियार डालने की बात कही गई थी, जिसके बाद नक्सलियों में दो खेमे बंटते दिख रहे हैं..

less than 1 minute read
Google source verification
Naxal news of cg

नक्सल संगठन में मतभेद ( Photo - Patrika )

Naxal News: नक्सलियों के भीतर अब खुला मतभेद सामने आने लगा है। हाल ही में नक्सली कमांडर अभय उर्फ सोनू द्वारा सरकार के सामने हथियार डालने की बात कही गई थी, जिसके बाद नक्सलियों में दो खेमे बंटते दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों के उत्तर बस्तर डिविज़नल कमेटी और गढ़चिरौली डिवीजन ने सोनू के बयान का समर्थन किया है।

Naxal News: वायरल हो रहा पत्र

इन दोनों डिवीज़नों का पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, सोनू के बयान के बाद नक्सलियों की तेलंगाना राज्य समिति द्वारा प्रेस नोट जारी कर न केवल सोनू को हथियार छोड़ने की सलाह दी थी बल्कि उसके बयान की निंदा भी की थी।

नक्सली संगठन में दो फाड़

इससे साफ हो गया है कि नक्सली संगठन के भीतर गंभीर मतभेद और दो फाड़ की स्थिति बन चुकी है। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह दरार नक्सल आंदोलन की कमज़ोर होती पकड़ का संकेत है और आने वाले समय में आत्मसमर्पण में और इज़ाफा हो सकता है। गढ़चिरौली डिवीजन की ओर से 27 सितंबर को जारी पर्चे में भी सोनू के बयान का अनुमोदन किया गया।

प्रेस नोट में कहा गया है कि पार्टी की मौजूदा परिस्थितियां बेहद कमजोर हैं और लगातार आंतरिक कलह तथा जनता के बीच कमज़ोर होते जनाधार ने संगठन को हाशिए पर ला खड़ा किया है। लिहाज़ा, मौजूदा हालात में हथियार छोड़कर सामाजिक और लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेंगे।