16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संबंध बनाने से इनकार पर महिला को खौफनाक सजा, लाश थैले में भरकर लगाई ठिकाने, खुलासे से लोग सन्न

Crime News:संबंध बनाने से इनकार करने पर एक ठेकेदार ने एक महिला को ऐसी सजा दी कि उसका हश्र देख लोगों की रूह कांप उठी। आरोपी ने संबंध बनाने से इनकार करने पर उस महिला की निर्मम तरीके से हत्या कर दी और उसकी लाश थैले में भरकर ठिकाने लगा दी। इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा हुआ तो लोग दंग रह गए।

2 min read
Google source verification
contractor in Udham Singh Nagar murdered a woman after she refused to have sex with him and disposed of her body

यूएस नगर पुलिस ने सुनीता हत्याकांड का खुलासा किया। फोटो सोर्स पुलिस मीडिया सेल

Crime News:संबंध बनाने से इनकार करने पर एक ठेकेदार ने महिला की हत्या कर उसकी लाश ठिकाने लगा डाली। ये घटना उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में बीते 30 अक्तूबर को घटी थी। इसका पुलिस ने अब खुलासा कर दिया है। एसएसपी मणिकांत शुक्ला ने सुनीता हत्याकांड का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बीते एक नवंबर को खेतलखंडा खाम के पास झाड़ी में एक बड़े थैले से पकड़िया निवासी सुनीता का शव बरामद हुआ था। सुनीता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने करीब 400 सीसीटीवी खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। एसएसपी के मुताबिक एक फुटेज में 30 अक्तूबर को ग्राम ढाकर, थाना खुर्जा, बुलन्दशहर (यूपी) निवासी 59 वर्षीय ठेकेदार उदयवीर शर्मा की बाइक पर सुनीता बैठकर जाती दिखी थी। उसके अगले ही दिन 31 अक्तूबर को ठेकेदार ने अपना किराए का कमरा खाली कर दिया था। इसी आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उदयवीर ने पुलिस को बताया कि 30 अक्तूबर की रात वह बाइक से अपने कमरे में जा रहा था। इसी दौरान उसे रास्ते में सुनीता मिली थी। वह सुनीता को लिफ्ट देकर अपने कमरे में ले गया था। उस वक्त ठेकेदार ने अत्यधिक शराब पी थी। उसके मुंह से शराब की दुर्गंध आने पर सुनीता ने उससे संबंध बनाने से इनकार कर दिया था। उसके बाद सुनीता ने कपड़े फाड़कर उसे फंसाने की धमकी देते हुए उससे रुपये की डिमांड भी की। इस पर ठेकेदार ने गला दबाकर सुनीता का कत्ल कर दिया था।

आरोपी की बेटी की होनी है शादी

हत्याकांड के आरोपी उदयवीर की बेटी की शादी इसी माह 22 नवंबर को होनी है। शादी से पहले सुनीता की धमकी के कारण समाज में प्रतिष्ठा खराब होने की आशंका के चलते उदयवीर ने सुनीता की हत्या कर उसका शव थैले में भरकर ठिकान लगा दिया था। उदयवीर को भय था कि कहीं सुनीता के आरोपों की जानकारी उसकी बेटी या ससुराल पक्ष वालों को न मिल जाए। इसी के चलते उसने सुनीता का कत्ल कर दिया था।

ये भी पढ़ें- बेकाबू बस में 45 स्कूली बच्चे मचाने लगे बचाओ-बचाओ का शोर…शराबी चालक ऐसे चढ़ा हत्थे