
Orange Alert
Orange Alert in UK: सात दिन तक बारिश, ओलावृष्टि और आंधी मचा सकती है कहर, जानमाल के नुकसान की आशंका उत्तराखंड में आज से अगले सात दिन तक मौसम विकराल रूप दिखा सकता है। आईएमडी ने राज्य के सभी जिलों में आज से एक हफ्ते तक भारी बारिश, ओलावृष्टि, भीषण आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की है।
पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो चुका है। राज्य के अधिकांश इलाकों में आज सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा हुआ है। कई स्थानों पर आज गरज के साथ हल्की बारिश हुई है। इससे मौसम सुहावना हो गया है। पहाड़ी इलाकों में आज ठंड पड़ रही है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी आज मौसम राहत पहुंचा रहा है।
आईएमडी के मुताबिक आज से सात मई तक उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने आज यूएस नगर और हरिद्वार जिले में बारिश के साथ ही अंधड़ आने का येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य जिलों में आज बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात और आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कल भी राज्य के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने तीन मई के लिए बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और आकाशीय बिजली कड़कने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के सभी जिलों में चार-पांच मई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से पर्वतीय इलाकों में पेयजल स्रोत रिचार्ज होने और वनाग्नि पर अंकुश लगने की संभावना है।
आईएमडी ने आज से अगले सात दिन तक प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली कड़कने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है।आईएमडी ने ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचने, बिजली गिरने से जानमाल को हानि पहुंचने, आंधी से पेड़ गिरने की आशंका जताते हुए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। भारी बारिश से पर्वतीय इलाकों सड़कें अवरुद्ध होने की भी आशंका है।
Updated on:
01 May 2025 08:18 pm
Published on:
01 May 2025 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
