
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून में जन सभा को संबोधित किया। फोटो सोर्स सूचना विभाग
PM Modi in Uttarakhand:पीएम नरेंद्र मोदी आज करीब 11 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। उसके बाद पीएम का काफिला कार्यक्रम स्थल एफआरआई पहुंचा। सबसे पहले उन्होंने रजत जयंती के मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान पीएम ने उद्यमियों और हितधारकों से भी मुलाकात की। साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों से भी भेंट की। करीब एक बजे पीएम मंच पर पहुंचे। यहां उन्होंने गढ़वाली भाषा से अपने भाषण की शुरुआत की तो लोग तालियां बजाकर उनका अभिनंदन करने लगे। मंच पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शॉल भेंटकर पीएम का स्वागत किया। साथ ही सीएम ने पीएम को बाबा केदारनाथ के शीताकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ की प्रतिकृति भी भेंट कीं। पीएम ने उत्तराखंड राज्य के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को भी नमन किया। पीएम ने उत्तराखंड में विंटर टूरिज्म शुरू करने के लिए यहां की सरकार की सराहना करते हुए कहा का सर्दियों में आने वाले पयर्टकों की संख्या बढ़ने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की ओर से आदि कैलाश में आयोजित हाई ऑल्टीट्यूट मैराथन और आदि कैलाश प्रक्रिमा रन की भी सराहना की। तीन साल पहले तक आदि कैलाश में साल में दो हजार से कम पर्यटक आते थे, आज यह संख्या बढ़कर 30 हजार हो चुकी है। इसी तरह बाबा केदार के धाम में आने वाले पयर्टकों की संख्या भी 17 लाख तक पहुंच चुकी है। उत्तराखंड में ईको टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म विकास की नई ऊंचाई छू सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 25 साल पहले केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई सरकार ने, जिन उम्मीदों और आकांक्षाओं के बीच उत्तराखंड राज्य का निर्माण किया था, आज वह सभी सपने पूरे हो रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड से अपने लगाव को व्यक्त करते हुए कहा कि, जब वो अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर यहां आते थे तो पहाडों पर रहने वाले भाई -बहनों का संघर्ष और परिश्रम उन्हें प्रेरित करता था। कहा कि यहां बिताए दिनों ने उन्हें उत्तराखंड की सामर्थ्य से परिचय कराया। इसी भरोसे के साथ उन्होंने बाबा केदार के दर्शन के बाद कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का होगा। अब उनका ये भरोसा और भी दृढ़ हो गया है कि इस वक्त उत्तराखंड के उत्कर्ष का कालखंड चल रहा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रजत जयंती समारोह में मौके पर उत्तराखंड को 8260 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास आदि से जुड़ी हैं। इनमें महत्वाकांक्षी जमरानी और सौंग बांध परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। इस दौरान पीएम ने 28,000 किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की 62 करोड़ रुपये की रकम भी जारी की।
Updated on:
10 Nov 2025 08:25 am
Published on:
09 Nov 2025 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग
