8 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उत्तराखंड में मौसम बना मुसीबत! उत्तरकाशी में बादल फटा, कई जिलों में रेड अलर्ट, रेस्क्यू में जुटी SDRF-NDRF टीम

उत्तरकाशी, उत्तराखंड में बादल फटने की घटना के बाद सेना, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इसी दौरान मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है।

Uttarkashi
रेस्क्यू टीम फोटो सोर्स पत्रिका

उत्तराखंड एक बार फिर से प्राकृतिक आपदा की चपेट में है। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राहत और बचाव कार्य जोरों पर है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी समय को लेकर एक गंभीर चेतावनी दी है।

उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को अचानक बादल फटने से भारी तबाही मच गई। इस आपदा से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं। मौसम वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव के अनुसार, उत्तराखंड में तेज बारिश की स्थिति बनी हुई है। विशेषकर उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार में बीते 24 घंटे में करीब 22 सेंटीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक सतर्क रहें। प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। साथ ही, जलभराव वाले इलाकों और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है। आपदा से जूझते उत्तरकाशी के लोग फिलहाल प्रशासन और राहत दलों की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। जबकि आने वाले कुछ घंटे और दिन बेहद अहम माने जा रहे हैं।