फाइल फोटो
Weather Prediction:मौसम फिर से भयानक रूप दिखा सकता है। आईएमडी के मुताबिक 29 अप्रैल से उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। फिलहाल राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम साफ बना हुआ है। तेज धूप की तपिश लोगों को परेशान कर रही है। मैदानी इलाकों में गर्मी से हालात खराब हो चुकी है। वहीं, दूसरी ओर पर्वतीय इलाकों में भी अब दिन के वक्त गर्मी बढ़ने लगी है। लोग दिन के वक्त बगैर गर्म कपड़ों के बाहर निकल रहे हैं। हालांकि कई पहाड़ी इलाकों में रात के वक्त अब भी हल्की ठंड बरकरार है। आईएमडी ने आने वाले दिनों में मौसम के करवट लेने और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार कल उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश के आसार हैं। उसके बाद 29 अप्रैल से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड में सक्रिय हो सकता है। आईएमडी के मुताबिक 29 अप्रैल को पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 30 अप्रैल से दो मई तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का दौर चल सकता है। एक और दो मई को बारिश का दौर और भी तेजी पकड़ सकता है। इस दौरान कई जिलों में अनेकों स्थनों पर झमाझम बारिश के आसार भी बन रहे हैं। बारिश से राज्य में मौसम सुहावना होने और जंगलों की आग पर अंकुश लगने की संभावना है
आईएमडी के मुताबिक उत्तराखंड में 29 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इस आईएमडी ने 30 अप्रैल को हरिद्वार छोड़ राज्य के शेष सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई स्थानों पर गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलने का खतरा है। लिहाजा आईएमडी ने खराब मौसम के दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
Updated on:
26 Apr 2025 02:02 pm
Published on:
26 Apr 2025 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allदेहरादून
उत्तराखंड
ट्रेंडिंग