Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुतला दहन के दौरान हुआ हंगामा…

CG Congress Protest: धमतरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।

CG News: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुतला दहन के दौरान हुआ हंगामा...(photo-patrika)
CG News: बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, पुतला दहन के दौरान हुआ हंगामा...(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली कटौती और उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

CG News: DCP (ड्राई केमिकल पाउडर से) पुतला बुझाने का प्रयास

पुतला दहन को रोकने के लिए मौके पर मौजूद पुलिस ने ड्राई केमिकल पाउडर (DCP) का उपयोग कर आग बुझाने की कोशिश की। इस दौरान केमिकल का पाउडर प्रदर्शनकारियों के ऊपर भी उड़ गया, जिससे उनके कपड़ों और चेहरों पर सफेद रंग की परत जम गई। इससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और कांग्रेस नेताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई।

नेताओं के ऊपर भी केमिकल का रंग चढ़ा

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लगातार हो रही बिजली कटौती से आमजन परेशान हैं, किसान और छात्र भी इसकी मार झेल रहे हैं, लेकिन सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की आगजनी से सार्वजनिक संपत्ति और लोगों की सुरक्षा को खतरा होता है, इसलिए आग बुझाने की तत्काल कोशिश की गई। यह घटना जिले में राजनीतिक हलचल और प्रशासनिक सतर्कता दोनों को उजागर करती है