11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सरकारी कर्मचारियों पर होगी विभागीय ‘कार्रवाई’, अगर नहीं पहना ‘हेलमेट’

MP News: सरकारी विभागों में पदस्थ ऐसे कर्मचारी जो बाइक से ऑफिस आना-जाना करते हैं, उन्हें हेलमेट का उपयोग अनिर्वाय रूप से करना होगा।

धार

Astha Awasthi

Aug 06, 2025

फोटो सोर्स: पत्रिका
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: दोपहिया वाहन चालकों की सेफ्टी के लिए हेलमेट का इस्तेमाल अब जरूरी हो गया है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले दिनों कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर आमजन के लिए बगैर हेलमेट के बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं बेचने के निर्देश दिए थे। इस आदेश के बाद लोगों में धीरे-धीरे जागरुकता बढऩे लगी है। हालांकि बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक अब भी हेलमेट नहीं लगा रहे हैं।

इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि शासन-प्रशासन में ही कई कर्मचारी आदेश की अनदेखी कर रहे हैं, लेकिन अब सख्ती की तैयारी की है। सरकारी विभागों में पदस्थ ऐसे कर्मचारी जो बाइक से ऑफिस आना-जाना करते हैं, उन्हें हेलमेट का उपयोग अनिर्वाय रूप से करना होगा। हेलमेट नहीं लगाने पर चालान काटने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जिसकी शुरुआत पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है।

कलेक्टोरेट में विशेष निगरानी

इधर, कलेक्टोरेट के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी लिखित आदेश जारी हो चुका है। इसमें स्पष्ट उल्लेख किया विभागीय अधिकारी तय करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी हेलमेट का उपयोग कर रहे या नहीं। पुलिस द्वारा कलेक्टोरेट में जीरो टॉलरेंस के तहत विशेष निगरानी की जाएगी, जिसकी शुरुआत अगले सप्ताह से होगी। इसके पहले प्रशासनिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन के साथ बैठक लेकर निर्देशों की जानकारी दी जाएगी।

पत्रिका के खुलासे के बाद दोगुना जुर्माना वसूला

खाकी वर्दी पहनकर सड़क पर बिना हेलमेट के घूमते पुलिसकर्मियों के खिलाफ दोगुना जुर्माने की कार्रवाई की गई है। पत्रिका ने मंगलवार के अंक में कुछ पुलिकर्मियों के फोटो छापे थे, जिसमें पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट के बाइक चलाते हुए देखे गए थे। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों के छह-छह सौ रुपए के चालान बनाए गए।

वहीं एसपी द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया है कि अब कोई भी पुलिसकर्मी बगैर हेलमेट पहने मोटर साइकिल पर बैठकर घूमते पाया गया तो फिर चालानी कार्रवाई के साथ विभागीय कार्रवाई भी जाएगी।