
MP news: डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद विलाप करती मां। (फोटो: सोशल मीडिया)
MP News: रिश्तेदार के घर गमी थी। पिता कार्यक्रम में चले गए। मां दरवाजे पर बैठे रिश्तेदारों के भरोसे डेढ़ साल की बच्ची को छोड़ बाजार चली गई। इसी बीच खेलते-खेलते बच्ची पानी भरी बाल्टी में गिरी और मौत हो गई। धार जिले के रिंगनोद में पोशीया गांव में हुई इस घटना के बाद मातम पसर गया।
दरवाजे पर बैठे रिश्तेदारों ने कुछ देर बाद आंगन में देखा तो बच्ची का सिर बाल्टी में डूबा था। उसे तुरंत बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। मां लौटी तो कलेजे के टुकड़े को मृत देख वह रो पड़ी। उसकी जुबां से यही निकला कि मैं बाजार क्यों गई?
धारजिले में हुए इस दर्दनाक हादसे से एक सबक जरूर मिल गया। छोटे बच्चों को घर में अकेला न छोड़ें। खासकर, बाल्टी-बाथरूम, रस्सी, चाकू आदि से दूर रखें।
Updated on:
15 Nov 2025 09:32 am
Published on:
15 Nov 2025 09:03 am
बड़ी खबरें
View Allधार
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
