श्रावण मास के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच, बेंगलूरु सेंट्रल की ओर से हरियाणा भवन, हरलूर में कांवड़ यात्रा एवं सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
कांवड़ यात्रा हरियाणा भवन से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस भवन पहुंची। जहां हर-हर महादेव जयघोष के साथ शिवलिंग का अभिषेक किया गया। सेंट्रल के अध्यक्ष गौतम ने बताया कि 90 से अधिक कांवड़ यात्रियों की आस्था और 44 सामूहिक रुद्राभिषेक की दिव्यता ने इस आयोजन को एक गहरे आध्यात्मिक अनुभव में परिवर्तित कर दिया। संयोजक आयुष एवं विनीत की प्रमुख भूमिका रही। शिशिर , विनायक, सुमन, राहुल, विवेक आदि ने योगदान दिया।
Published on:
05 Aug 2025 07:49 pm