
- बाइपास कांसोटी खेड़ा मोड पर पुलिस कर रही थी नाकाबंदी, बाजार में कीमत करीब १ लाख रुपए
- बाड़ी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
dholpur, बाड़ी कोतवाली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार में लिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कब्जे से पुलिस ने 6.24 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसका बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपित से ड्रग के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
थाना अधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर जिले में वांछित अपराधियों के साथ नशे के कारोबार को लेकर विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत पुलिस लगातार नाकाबंदी और पैदल गश्त कर कार्यवाही में जुटी है। शनिवार की शाम शहर के हाइवे पर बाइपास कांसोटी खेड़ा मोड़ के पास पुलिस की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान कांसोटी खेड़ा गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल चलते हुए आया और पुलिस को देखकर सकपकाते हुए वापस भागने लगा। पुलिस ने दौड़ते हुए जब आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र श्याम सिंह ठाकुर निवासी हथियापोर मोहल्ला बाड़ी को पकड़ा और आरोपी से पूछताछ की तो वह संदिग्ध दिखाई दिया। इस पर उसकी तलाशी ली गई। आरोपी के पास एक थैली में रखी 6.24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है।
Published on:
01 Dec 2025 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
