
धौलपुर. राजस्थान आर्चरी चैंपियनशिप की छात्र एवं छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताएं पुलिस लाइन में चल रही हैं। मेडल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत ने की। कार्यक्रम में 17 एवं 19 वर्षीय रिकर्व राउंड एवं एलिमिनेशन राउंड छात्र एवं छात्रा वर्ग के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मान किया गया।
संयुक्त सह संचालन सचिव नरगिस शरीफी एवं डिप्टी फिजिकल बृजेंद्र सिंह तथा चौब सिंह कुशवाह ने बताया कि १७ वर्षीय छात्र कंपाउंड राउंड में कोटपुतली बहरोड के वासु यादव को गोल्ड मेडल, गंगानगर के प्रबल प्रताप को सिल्वर मेडल एवं हनुमानगढ़ के आर्यन पारीक को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। एलिमिनेशन राउंड में कोटपुतली बहरोड के वासु यादव को गोल्ड एजयपुर के अक्षित शर्मा को रजत पदक एवं जोधपुर के आदित्य भाटी को ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हाजी अजमेरी उस्मानी, शकील अहमद, अंकित कुलश्रेष्ठ, राजस्थान तीरंदाजी संघ के महा सचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य माजिद शरीफी, राकेश परमार, परमवीर सिंह, मनोज शर्मा, हरिमोहन शर्मा, चंद्रभान चौधरी, संजीव श्रीवास्तव, कप्तान सिंह, अनु वशिष्ठ, अलका सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन अनिल मिश्रा ने किया।
Published on:
03 Oct 2025 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allधौलपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
