6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ब्रांडेड राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाइयां

भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाता रक्षाबंधन के त्योहार में केवल तीन दिन ही रह गए हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेगी। जिसको लेकर शहर में राखियों के बाजार भी गुलजार हो गए हैं। बाजार में 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं तो कम से कम 100 तरह की बैरायटियां भी बहनों के मन को लुभा रही हैं।

ब्रांडेड राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाइयां Branded Rakhis will adorn the wrists of brothers

-बाजार में 5 से लेकर 1000 रुपए तक की राखियां उपलब्ध

-बहनों के मन को भा रहीं रुद्राक्ष और एडी पत्थर की राखियां

-बच्चों के लिए टॉय से लेकर कार्टून राखियां उपलब्ध

धौलपुर. भाई-बहन के अटूट प्यार को दर्शाता रक्षाबंधन के त्योहार में केवल तीन दिन ही रह गए हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधेगी। जिसको लेकर शहर में राखियों के बाजार भी गुलजार हो गए हैं। बाजार में 5 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की राखियां उपलब्ध हैं तो कम से कम 100 तरह की बैरायटियां भी बहनों के मन को लुभा रही हैं।

रक्षाबंधन को लेकर शहर के बाजार गुलजार हैं। हर तरफ भीड़ का आलम बना हुआ है। कोई घर गृहस्थी का सामान खरीद रहा है तो कोई नए कपड़े तो कोई भाई की कलाई को सजाने के लिए राखी। बाजार में राखियों की छोटी से लेकर बड़ी दुकानें भी सज चुकी हैं। इन दुकानों पर लगभग 100 से ज्यादा तक राखी की वैरायटियां उपलब्ध हैं। बच्चों की टॉय राखियों से लेकर रुद्राक्ष, एडी कलेक्शन से लेकर चंदन और कुंदन की राखियों उपलब्ध हैं। इन राखियों के दाम 5 रुपए से लेकर 1000 तक हैं। 5रुपए में जहां सिम्पल धागा वाली राखी बाजार में उपलब्ध है तो 1000 रुपए में ग्राम राखी जिस पर सोने के वर्क किया हुआ है को भी बहनें खरीद रही हैं।

इन राखियों की डिमांड ज्यादाबाजार में आप जैसी चाहो वैसी राखी मिल जाएंगी। जिसमें आम से लेकर खास राखियां तक उपलब्ध हैं। लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड कुछ ही राखियों की हैं जिनमें छोटे-छोटे रुद्राक्षों से सजी राखी, एडी (स्टोन) की राखियां और चंदन की राखियां शामिल हैं, जिनकी खरीददारी बहनें जमकर कर रही हैं। हालांकि इन राखियों के दाम भी वैरायटियों के आधार पर तय हंै। रुद्राक्ष की राखी 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तो एडी (स्टोन) की राखी 100 से लेकर 500 रुपए में उपलब्ध हैं, तो चंदन की लकड़ी से बनी राखियों की कीमत 50 से लेकर 350 रुपए तक है।

कुंदन की राखियां भी भा रही मन को

दुकानदार इमरान खान ने बताया कि इन राखियों के अलावा और भी राखियां हैं जिन्हें भी बहनें खरीद रही हैं। जिनमें कुंदन नग से बनी राखियां, चांदी से निर्मित ब्राडेड राखियां, डिजाइनदार रेशम के धागों से बनी राखियां शामिल हैं। कुंदन की राखी के दाम 80 रुपए तो चांदी से बनी राखी 350 रुपए मिल रही है। इसके अलावा बहनें ऑर्डर देकर भी अपने डिजाइनुसार राखी भी बनवा रही हैं। साथ ही बाजार में बच्चों के लिए टॉय राखी जिनमें कार्टून राखी, वॉच राखी शामिल हैं। बहनें छोटे-छोटे भाइयों के लिए भी यह राखियां खूब खरीद रही हैं।

घेवर की खुशबू से महका बाजार

रक्षाबंधन का त्योहार आए और बात घेवर की न हो तो यह अतिश्योक्ति होगी। क्योंकि मिठाई बगैर त्योहार फीके ही माने जाते हैं और घेवर बिना रक्षाबंधन अधूरा ही रहता है। मिष्ठान्न भंडारों के आसपास का क्षेत्र इन दिनों घेवर की खुशबू से तर बतर हो रहा है। जहां गरमा गरम घेवर तैयार किए जा रहे हैं। घेवर इस सीजन में ही तैयार किया जाता है, जिसकी खूब डिमांड रहती है। बजार में कई प्रकार के घेवर भी उपलब्ध हैं, लेकिन लोग मलाईदार घेवर को पसंद करते हैं। जिसकी कीमत 500 रुपए किलो तक है तो वहीं सादा घेवर को भी लोग खरीद रहे हैं जो 300 रुपए किलो के भाव में मिल रहा है।

इस बार नहीं भद्रा का सायाइस बार का रक्षाबंधन खास होने वाला है। क्योंकि इस बार त्योहार पर भद्रा का साया नहीं है। पिछले दो साल से त्योहार पर भद्रा का साया रहा है। जिस कारण अब बहनें भाई की कलाई पर सुबह से लेकर शाम तक कभी भी राखी बांध सकती हैं। इसके अलावा इस बार रक्षाबंधन त्योहार पर विशेष योग और युति भी बन रहे हैं। जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा का सूत्र बांधेंगी।राखी कीमतग्राम राखी (सोना वर्क) १०००

चांदी की ब्रांडेड राखी 350

रुद्राक्ष राखी 20-200

एडी (स्टोन) राखी 100-500

चंदन की राखी 350

कुंदन नग राखी 80

टॉय राखी 50

कार्टून राखी 50

सिम्पल राखी 5-10