11 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने किया विरोध प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुएराज्यभर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किये।

शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संघ शेखावत ने किया विरोध प्रदर्शन Teachers' Union Shekhawat protested over the demands of teachers

धौलपुर. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना विरोध तेज करते हुए राज्यभर में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किये। संगठन ने यह कदम अध्यापकों के स्थानांतरण और पदोन्नति की मांगों के प्रति सरकार की उपेक्षा, विद्यालयों को बंद करने की प्रक्रिया, विद्यालय भवनों के ध्वस्त होने की दुखदायी दुर्घटनाओं में असल दोषियों को बचाने के लिए शिक्षकों को बली का बकरा बनाने और शिक्षकों पर गैर.शैक्षणिक कार्यों के बढ़ते बोझ के विरोध में उठाया है।

प्रदेश प्रवक्ता यादवेन्द्र शर्मा ने वताया कि शिक्षकों की ज्वलंत मांगों को लेकर संगठन लम्बे समय से आन्दोलन कर रहा है। मई व जून माह में संगठन ने 27 मई को सीकरए टौंक एवं नावा से राजधानी जयपुर के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों ने सात दिवसीय पैदल मार्च कर 2 जून को जयपुर में हजारों शिक्षकों ने विशाल रैली निकाल कर जुझारू विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें संगठन ने शिक्षकों की वाजिब मांगें सरकार के समक्ष रखी थीं। संगठन ने आन्दोलन के द्वितीय चरण में 9 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिए परन्तु इन मांगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे शिक्षकों में भारी असंतोष व आकोश है। सरकार की हठधर्मिता घोर अन्यायपूर्ण है। शिक्षकों के स्थानांतरण और पदोन्नति न करना उन्हें प्रतातिड़ करना है तथा पारदर्शी एवं न्यायपूर्ण स्थानांतरण नीति लागू न करना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त, शिक्षकों को गैर.शैक्षणिक कार्यों से मुक्त न रखना और विद्यालयों को बंद करना सार्वजनिक शिक्षा को बर्बाद करने की सरकार की नीति का हिस्सा है।

हाल ही में जर्जर विद्यालय भवनों के कारण हुई दर्दनाक घटनाओं के लिए निर्दोष शिक्षकों को प्रताड़ित करना घोर अन्यायपूर्ण है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसलिए संगठन ने आन्दोलन के तृतीय चरण में आज मंगलवार को प्रदेश के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किए हैं। तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्रीए राजस्थान सरकार एवं शिक्षा सचिव को 12 सूत्रीय मांग पत्र दिया है।धौलपुर में संगठन के शिक्षकों ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं शिक्षा सचिव को ज्ञापन दिया है। जिलाध्यक्ष विशाल गिरी जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा, संयोजक संघर्ष समिति अविनाश अग्रवाल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार समय रहते शिक्षकों की वाजिब मांगों का शीघ्र समाधान करे अन्यथा आन्दोलन तेज किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में सभाध्यक्ष मुन्नालाल उपाध्याय, संयोजक संघर्ष समिति अविनाश अग्रवाल, संरक्षक रामगोविंद शर्मा, ओमप्रकाश गुर्जर, कुलदीप रावत, पंकज कुमार, शिक्षा कुमारी, गगन कुलश्रेष्ठ, सुमन देवी, कविता गिल, सुभाषचंद्र, फिरोज खान, सत्येंद्र वर्मा, संत कुमार, शिवम आदि मौजूद रहे।