10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बिना परीक्षा बनें इंडियन नेवी में ऑफिसर, शुरू हुई नई भर्ती, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी

Indian Navy Vacancy 2025: अगर आप भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा मौका आया है। इंडियन नेवी ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर्स की भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं... पढ़ें पूरी डिटेल।

भारत

Rahul Yadav

Aug 07, 2025

Indian Navy Vacancy 2025
(Image: X/@IndiannavyMedia)

Indian Navy Vacancy 2025: अगर आप इंडियन नेवी में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतर मौका है। भारतीय नौसेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसरभर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं जिसमें बिना लिखित परीक्षा दिए सीधे इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के जरिए चयन होगा।

कब और कहां करें आवेदन?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 अगस्त 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 1 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन सिर्फ भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर ही कर सकते हैं।

कितनी हैं वैकेंसी और कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 260 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस, लॉजिस्टिक्स, इंजीनियरिंग, एजुकेशन और लॉ जैसी ब्रांच शामिल हैं।

पद का नामकुल पद
एग्जीक्यूटिव ब्रांच57
पायलट24
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC)20
इंजीनियरिंग ब्रांच36
इलेक्ट्रिकल ब्रांच40
लॉजिस्टिक्स10
लॉ2

क्या होनी चाहिए क्वालिफिकेशन?

हर ब्रांच के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर पायलट, एटीसी और अन्य टेक्निकल ब्रांच के लिए BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए। वहीं लॉजिस्टिक्स के लिए MBA, BSc, BCom या IT में ग्रेजुएशन जरूरी है। सभी डिटेल्स के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।

उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार की जन्मतिथि 2 जुलाई 2001 से लेकर 1 जनवरी 2007 या 1 जुलाई 2005 के बीच होनी चाहिए (ब्रांच के अनुसार अलग-अलग)। चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।

सैलरी कितनी मिलेगी?

अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो सब लेफ्टिनेंट के तौर पर शुरुआत में ही लगभग 1,10,000 रुपये महीना सैलरी मिल सकती है। इसके साथ ही अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। चयनित उम्मीदवारों को 12 साल की सेवा के लिए नियुक्त किया जाएगा जिसे आगे 2 साल तक बढ़ाया जा सकता है।

कैसे करें आवेदन?

  • वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
  • पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगिन करें।
  • SSC Officer Entry June 2026 भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • फाइनल सबमिशन करें और फॉर्म का प्रिंट निकालें।