
Part Time Job Options(Image-Freepik)
Part Time Job Options: कॉलेज लाइफ में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स हो या नौकरी कर रहे कर्मचारी, कई लोग पार्ट-टाइम जॉब अपनी रेगुलर जॉब के साथ करते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे एकत्र इनकम हो जाता है। साथ ही स्टूडेंट्स को भी अपनी पॉकेट मनी के लिए पैसे मिल जाते हैं। पार्ट-टाइम जॉब करना एक समझदारी भरा फैसला होता है। इससे प्रोफेशनल स्किल्स भी निखरते हैं। ऐसे अनुभव आगे चलकर फुल टाइम करियर की तैयारी में काम आते हैं।
फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग या ब्लॉगिंग
फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग पार्ट-टाइम जॉब का एक सबसे बेहतर विकल्प माना जाता है। अगर आपको लिखना पसंद है और भाषा पर अच्छी पकड़ है, तो फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग एक बेहतरीन पार्ट-टाइम जॉब है। आप घर बैठे क्लाइंट्स के लिए आर्टिकल, ब्लॉग या वेबसाइट कंटेंट लिख सकते हैं। पेमेंट आमतौर पर प्रति आर्टिकल या शब्दों के आधार पर तय होती है। इससे लोग बढ़िया कमाई कर लेते हैं।
ऑनलाइन टीचिंग
जब से ऑनलाइन पढ़ाई का ट्रेंड बढ़ा है, खासकर कोरोना के बाद से ऑनलाइन टीचिंग का भी ट्रेंड बढ़ गया है। जिसकी वजह से ऑनलाइन टीचिंग पार्ट-टाइम या फ्रीलांसिंग जॉब का एक बढ़िया विकल्प बन गया है। अगर आप किसी विषय में माहिर हैं, तो उसे दूसरों को सिखाकर कमा सकते हैं। आजकल कई प्लेटफॉर्म्स हैं जहां स्टूडेंट्स ऑनलाइन ट्यूशन या स्टडी मटेरियल बनाकर शेयर कर सकते हैं। ऑनलाइन पढ़ा कर पैसा कमाया जा सकता है।
डेटा एंट्री या टेक सपोर्ट जॉब
जिन स्टूडेंट्स की टाइपिंग स्पीड अच्छी है या जिन्हें कंप्यूटर की बेसिक समझ है, उनके लिए यह काम आसान और उपयोगी है। कई कंपनियां रिमोट वर्क या नाइट शिफ्ट में पार्ट-टाइम डेटा एंट्री और टेक सपोर्ट के अवसर देती हैं। इससे अपने समय के अनुसार काम करते हुए पैसे कमाए जा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जॉब
कई सॉफ्टवेयर कंपनी फुल-टाइम एम्प्लॉई के साथ-साथ फ्रीलांस के तौर पर भी कई एम्प्लॉई को काम पर रखते हैं। इससे उनका काम कुछ कम पैसे में हो जाता है और एम्प्लॉई को भी अपनी जॉब के साथ एक और काम करके पैसे कमाने का बढ़िया मौका मिल जाता है।
सोशल मीडिया या डिजिटल मार्केटिंग इंटर्नशिप
डिजिटल मार्केटिंग आज सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। छोटे-बड़े सभी बिजनेस अपने सोशल मीडिया हैंडल को संभालने के लिए युवाओं को मौका देते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, या यूट्यूब पर काम करने की समझ है, तो यह जॉब आपके लिए परफेक्ट है। इसमें आपको ब्रांड प्रमोशन, पोस्ट डिजाइनिंग और ऑनलाइन कैंपेन चलाने जैसी चीजें सीखने को मिलती हैं। साथ ही, अच्छी प्रोजेक्ट बेस्ड इनकम भी हो सकती है।
आजकल इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स और ऐप्स हैं जो पार्ट टाइम या फ्रीलांस जॉब के अवसर देती है। Naukri.com, Indeed, LinkedIn,Freelancer.com, Upwork,Internshala जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से फ्रीलांसिंग और पार्ट-टाइम नौकरी पाई जा सकती है।
Published on:
13 Nov 2025 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
