RBI Admit Card 2025: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्रेड ए और बी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 11 अगस्त 2025 को जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
RBI ग्रेड ए और बी की परीक्षा 16 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही फोटो पहचान पत्र भी जरूरी है बिना इन डाक्यूमेंट्स के परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 28 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 15 पद, ओबीसी के लिए 8 पद, एससी के लिए 4 पद और एसटी के लिए 1 पद शामिल है। अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह एडमिट कार्ड जारी होने से उम्मीदवारों को अपनी परीक्षा की तैयारी अंतिम रूप देने का मौका मिला है। ऐसे में सभी अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें ताकि परीक्षा में कोई दिक्कत न हो।
Published on:
11 Aug 2025 08:12 pm