7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई में क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती, 6589 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

SBI Clerk Recruitment 2025 के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6589 जूनियर एसोसिएट पदों पर भर्तियां शुरू हो गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारत

Rahul Yadav

Aug 06, 2025

SBI Clerk Recruitment 2025
SBI Clerk Recruitment 2025 (Image: Gemini)

SBI Clerk Recruitment 2025: अगर आप बैंक में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है। भारतीय स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) यानी एसबीआई क्लर्क पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत कुल 6589 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तारीख (SBI Clerk Recruitment 2025 Last Date To Apply)

इस भर्ती के जरिए 6589 पदों (नियमित और बैकलॉग दोनों) को भरा जाएगा। आवेदन की प्रक्रिया 2025 में शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 26 अगस्त 2025 रखी गई है।

कौन कर सकता है आवेदन? (SBI Clerk Recruitment 2025 Apply online)

  • आयु सीमा: उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए (1 अप्रैल 2025 के अनुसार)।
  • शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
  • फाइनल ईयर स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक डिग्री पास करने का प्रमाण देना होगा।

क्या है चयन प्रक्रिया? (SBI Clerk Recruitment 2025 Process)

SBI Clerk भर्ती तीन चरणों में पूरी होगी।

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): 100 अंक की ऑनलाइन परीक्षा, समय 1 घंटा।
  • मुख्य परीक्षा (Mains): कुल 190 प्रश्न, 200 अंक, समय 2 घंटे 40 मिनट।
  • स्थानीय भाषा टेस्ट (LLPT): जिन उम्मीदवारों ने 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा नहीं पढ़ी है उन्हें यह टेस्ट पास करना होगा।

SBI Clerk Recruitment 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • sbi.co.in वेबसाइट ओपन करें।
  • Careers सेक्शन में जाएं और Current Openings पर क्लिक करें।
  • Junior Associate (Customer Support & Sales) 2025 लिंक चुनें।
  • रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।

कितनी है एप्लीकेशन फीस? (SBI Clerk Recruitment 2025 Fees)

जनरल, ओबीसी, EWS वर्ग: 750 रुपये
SC, ST, PwBD, एक्स-सर्विसमैन: कोई शुल्क नहीं