School Closed News Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई जिलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, जालौन और लखीमपुर खीरी जिलों में लगातार बारिश और जलभराव की वजह से जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
पीलीभीत में कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूल 6 और 7 अगस्त को बंद रहेंगे।
जालौन और लखीमपुर खीरी में भी प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 6 अगस्त को नहीं खुलेंगे।
प्रयागराज में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को 5 से 7 अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बनारस में कक्षा 12 तक के स्कूलों को 6 अगस्त तक के लिए बंद किया गया है।
सीतापुर में पहले 4 और 5 अगस्त को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते अब 6 अगस्त को भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे।
अलीगढ़ में भी पहले 5 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई थी लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी छुट्टियां बढ़ाई जा सकती हैं।
मौसम की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूलों से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए समय-समय पर संबंधित विद्यालय से संपर्क करते रहे ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
Updated on:
06 Aug 2025 12:06 pm
Published on:
05 Aug 2025 08:43 pm