10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उत्तराखंड के 9 जिलों में स्कूल बंद, भारी बारिश और सैलाब के चलते प्रशासन अलर्ट

Uttarakhand School Closed: धराली में बाढ़ के बाद उत्तराखंड के 9 जिलों में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

Uttarakhand School Closed
Uttarakhand School Closed (Image: Gemini)

Uttarakhand School Closed: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और उत्तरकाशी के धराली गांव में आए सैलाब के बाद हालात गंभीर बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर तबाही के वीडियो सामने आने के बाद से लोग दहशत में हैं। स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत 9 जिलों में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।

छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

प्रशासन ने यह कदम छात्रों और अभिभावकों की सुरक्षा को देखते हुए उठाया है। बारिश के कारण रास्ते बंद हो चुके हैं और स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

लगातार हो रहीं बारिश से मलबा गिरने की घटनाएं

उत्तरकाशी में कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं। भारी बारिश के चलते मलबा लगातार सड़कों पर गिर रहा है जिससे रेस्क्यू टीमों को भी पहुंचने में दिक्कत आ रही है। रास्तों को साफ करने का काम जारी है लेकिन खराब मौसम इसे चुनौतीपूर्ण बना रहा है।

राहत कार्य में जुटी ITBP

धराली और आसपास के इलाकों में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की टीम सक्रिय है। अब तक 80 से ज्यादा स्थानीय लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में पहुंचाया गया है जहां उन्हें भोजन, पानी और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। आईटीबीपी के डॉक्टर्स लगातार राहत शिविर में मौजूद लोगों की जांच कर रहे हैं और जरूरतमंदों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें। स्कूल दोबारा कब खुलेंगे, इसका फैसला मौसम और हालात को देखते हुए लिया जाएगा।