Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धर्मेंद्र की जिंदगी का वो प्यार जो एकतरफा रह गया…राष्ट्रपति ने भी पूछ लिया था सवाल

Dharmendra Death News: बॉलीवुड के 'ही मैन' धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Vijay Kumar Jha

Nov 24, 2025

Dharmendra News

नहीं रहे धर्मेंद्र। (फोटो- X/@aapkadharam)

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र 24 नवंबर, 2025 को 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। साथ ही छोड़ गए अपनी फिल्मों की शानदार विरासत। और, जिंदगी के वे तमाम किस्से, जिनके साथ उनके करीबी लोग उन्हें याद करते रहेंगे।

ऐसा ही एक किस्सा मीना कुमारी के साथ से जुड़ा है। यह किस्सा अन्नू कपूर ने अपने लोकप्रिय रेडियो शो ‘सुहाना सफर’ में दुनिया को सुनाया।

...तब स्ट्रगलर थे धर्मेंद्र

बात धर्मेंद्र की फिल्मी जिंदगी के शुरुआती दिनों की ही है। तब मीना फिल्मी दुनिया की नामचीन हस्ती हुआ करती थीं।

मीना कुमारी का यह रुतबा था कि उनकी बात उठाने का जोखिम कोई निर्माता-निर्देशक नहीं उठा सकता था। मीना कुमारी ने कई बार शर्त रख दी कि उनकी फिल्म में हीरो धर्मेंद्र ही होंगे। नतीजा हुआ कि 1964 से 1968 बीच कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया। मैं भी लड़की हूं, काजल, फूल और पत्थर… आदि।

धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियों के चर्चे भी खूब होने लगे

इस दौरान मीना कुमारी धर्मेंद्र के और करीब आईं। उनकी नजदीकियों के चर्चे भी खूब होने लगे। यहां तक कि दिल्ली में एक कार्यक्रम में तब के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने मीना कुमारी से उनके और धर्मेंद्र के रिश्तों के बारे में पूछ लिया था।

फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से धर्मेंद्र स्टार बन गए थे। इसके बाद मीना कुमारी से उनकी दूरी बढ़ती चली गई। धीरे-धीरे दूरी खटास में बदल गई। अंततः दोनों के संबंध टूट गए।

मीना के पास नहीं गए धमेंद्र तो टूट गया दिल

कुछ समय बाद एक बार फिर मीना कुमारी और धर्मेंद्र का आमना-सामना हुआ। मौका था के. आसिफ की एक पार्टी का। मीना कुमारी थोड़ा पहले पहुंच गई थीं।

कुछ समय बाद धर्मेंद्र पहुंचे। उन्होंने मीना कुमारी को देखा। मीना ने भी उनको देखा। लेकिन, दोनों देखते ही रहे। कुछ देर देखा, फिर धर्मेंद्र चले गए। वह मीना के पास नहीं गए।

यह देख मीना का दिल टूट गया। उन्होंने बहुत कोशिश की कि दिल का दर्द चेहरे पर नहीं झलकने पाए। लेकिन, वह इसमें कामयाब नहीं रहीं और पार्टी छोड़ कर चली गईं।

...धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से हुआ प्यार

आगे चल कर धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी कर ली। उस वक्त वह प्रकाश कौर से शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। धर्मेंद्र ने हेमा के साथ सबसे पहले ‘तुम हसीन, मैं जवां’ फिल्म में काम किया था। इसके बाद यह सिलसिला चलता रहा। इस बीच दोनों के बीच प्यार भी जवां होता गया।

...और फिर धर्मेंद्र ने की हेमा मालिनी से शादी

‘शोले’ आते-आते दोनों के रिश्ते काफी मजबूत और जगजाहिर हो चुके थे। बात शादी तक पहुंची। लेकिन, हेमा के पिता इसके लिए तैयार नहीं थे। मरते दम तक तैयार नहीं हुए। हेमा अटल थीं। पिता की मौत के बाद भी वह अपने फैसले पर कायम रहीं। उधर, प्रकाश कौर पति धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए राजी नहीं थीं। लेकिन, अंततः दोनों की शादी हुई।