Aasif Khan: वेबसीरीज पंचायत और मिर्जापुर से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान उर्फ फुलेरा के दामाद जी को कौन नहीं जानता है। आसिफ एक ऐसे अभिनता हैं जो फर्श से अर्श तक अपनी मेहनत और लगन से पहुंचे है। हाल ही में खबर आई थी कि आसिफ खान को हार्ट अटैक आया था और उनको हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। हालांकि, अब वो पूरी तरह से ठीक हैं।
हाल ही में आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने सिगरेट न पीने की बात की है। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स हो गया था, जिसमें हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखाई देते थे।
Friendship Day के दिन आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपने फैंस और दोस्तों से साथ ये बात शेयर की कि उन्होंने सिगरेट छोड़ दी है, और हॉस्पिटल की पुरानी फोटोज भी शेयर कीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा,
'लोग कहते हैं कि 21 दिन में हर अच्छी और बुरी आदत छूट जाती है, आज पूरे 21 दिन हो चुके हैं जब मैंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है.' इसके आगे उन्होंने लिखा कि आज Friendship Day है तो मुझे लगा कि इससे अच्छा दिन क्या हो सकता है अपने दोस्तों से मैं कितना प्यार करता हूं ये बताने के लिए, जिंदगी में उतार-चढाव आते रहते हैं, लेकिन चढ़ाव मैं आपके साथ एक हुजूम चलता है… लोगों का सैलाब भीड़, लेकिन उतार में जो साथ रहे उन सबको Happy Friendship Day, अपनी गलतियों का एहसास करने के लिए सही लोगों की पहचान करने के लिए किसी हॉस्पिटल के बेड पर जाने का इंतजार मत कीजिये।
इस बड़े-बड़े शहरों की बड़ी-बड़ी बातों में मत खो जाओ, अपना सहज अपना साधारण अपनी सरलता अपने साथ चलने दो, चाय पर रहो लोगों को देख कर कॉफी पे मत जाओ, दोस्तों से रोज मिलो, जिंदगी के सौदे 20-30 रुपये की चीजों से मत करो…!!!
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, बस बाद में शायद कभी हसूंगा ये बातें पढ़ के…
Happy Friendship Day मेरे सारे जिगर के टुकड़ों को मेरे यारों को मेरे दोस्तों को…
आसिफ खान को Prime वीडियो की सुपर-डुपर हिट सीरीज मिर्जापुर में बाबर के किरदार ने पहचान दिलाई। उसके बाद वो प्राइम वीडियो की ही 'पंचायत' में गणेश उर्फ़ फुलेरा के दामाद जी के किरदार में नजर आये थे। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकारों में जबरदस्त और यादगार भूमिकाएं निभाई हैं। वहीं आसिफ जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी अभिनीत 'पाताल लोक सीजन 1' में एक संदिग्ध के रोल में दिखाई दिए थे। इसके अलावा वो OTT प्लेटफॉर्म Netflix की क्राइम ड्रामा सीरीज 'जामताड़ा - सबका नंबर आएगा' में भी यादगार भूमिका निभा चुके हैं।
बॉलीवुड में भी आसिफ खान ने अपनी किस्मत आजमाई। उन्होंने भाई जान की 'रेडी', ऋतिक रौशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में बतौर जूनियर आर्टिस्ट अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पगलैट' और 'ककुड़ा' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
Updated on:
06 Aug 2025 11:02 pm
Published on:
05 Aug 2025 05:49 pm