10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फर्रुखाबाद समाचार सीडब्ल्यूसी के दो सदस्यों के बीच सड़क पर मैसूर, गिराकर की पिटाई, मामला दर्ज

फर्रुखाबाद में सीडब्ल्यूसी के दो सदस्यों के बीच सड़क पर मारपीट शुरू हो गई। एक सदस्य दोनों हाथों से तीसरे की पिटाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बीच सड़क पर दे दना दन (फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब)
फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब)

फर्रुखाबाद में बाल कल्याण समिति (CWC) के दो सदस्यों के बीच सड़क पर मारपीट होने लगी।‌ एक सदस्य के दोनों हाथों में डंडा है। जिसके माध्यम से वह दूसरे की पिटाई कर रहा है। लोगों ने जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका मेडिकल हुआ है। फतेहगढ़ पुलिस ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना फतेहगढ़ कोतवाली के सीडब्ल्यूसी कार्यालय के निकट का है।

सीडब्ल्यूसी कार्यालय के पास का मामला

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में सीडब्ल्यूसी (CWC) के सदस्य नीरज शर्मा और सोमेश द्विवेदी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। इस दौरान नीरज शर्मा ने दोनों हाथों में डंडे लेकर सोमेश द्विवेदी कीृ पिटाई को शुरू कर दी। जिससे सोमेश द्विवेदी सड़क पर गिर गया। इसके बाद भी लगातार नीरज शर्मा सोमेश की पिटाई करता रहा। बताया जाता है कि उसके हाथ में लोहे की रोड थी। जिससे वह सोमेश द्विवेदी की पिटाई कर रहा था। नीरज शर्मा का दोनों हाथ चल रहा था। जिससे हुआ सोमेश की पिटाई कर रहा था।

पिटाई के बाद कर से निकल भागा

पिटाई करने के बाद नरेश शर्मा कार में बैठकर मौके से भाग निकला। स्थानीय लोगों की मदद से सोमेश द्विवेदी को जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया। जहां उसका मेडिकल परीक्षण हुआ।‌ फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोमेश द्विवेदी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। जिनकी तहरीर पर संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।