Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शिक्षा विभाग में पति की मौत के 6 वर्ष बाद भी नहीं मिली पारिवारिक पेंशन,CDO को जांच कर कार्रवाई के आदेश

यूपी के इस जिले में बेसिक शिक्षा विभाग अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहता है। यहां पर कोई भी काम करने के लिए जुगाड़ और पैसा के साथ दलालों की शरण होनी चाहिए। यदि ऐसा नही है, तो काम भी संभव नहीं होगा। कुछ इसी तरह का प्रकरण आयुक्त के सामने आया है। जिसमें उन्होंने सीडीओ को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

Gonda
विकास भवन गोंडा

गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में सब कुछ राम भरोसे चल रहा है। पति की मौत के बाद पारिवारिक पेंशन पाने के लिए एक महिला बीते 6 वर्षों से विभाग का चक्कर लगा रही है। लेकिन आज तक उसे पेंशन नहीं मिली। पेंशन ना मिलने के कारण उसे काफी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परेशान महिला ने आयुक्त को प्रार्थना पत्र देकर फरियाद लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए। आयुक्त ने सीडीओ को जांचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शिक्षा विभाग से जुड़े एक मामले में त्वरित जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामला राखी देवी, अनुचर, पत्नी स्व0 हरिकांत बक्स पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोनवा, शिक्षा क्षेत्र हलधरमऊ से संबंधित है। जिन्होंने अपने पति के निधन के बाद पारिवारिक पेंशन स्वीकृत किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। प्राप्त पत्र के अनुसार, राखी देवी के पति का निधन 6 वर्ष पूर्व हो चुका है। लेकिन अब तक उन्हें पारिवारिक पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर आयुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी, गोंडा को निर्देश दिए हैं कि मामले में वर्णित तथ्यों का अवलोकन करते हुए पात्रता की जांच की जाए। और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया है कि पात्र व्यक्तियों को पेंशन लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में शीघ्र निर्णय लेकर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए।