Gonda news: एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे में छत के पंखे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Gonda news: गोंडा जिले के नवाबगंज थाना के गांव तुलसीपुर माझा के रहने वाले शोभित पांडे की 35 वर्षीय पत्नी ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जाता है कि, शालिनी पांडे घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। कुछ देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली। तब घर वाले आवाज देते हुए कमरे तक पहुंचे। वहां का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शालिनी बेड रुम में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक रही थी। विवाहिता ने फांसी लगाकर क्यों आत्महत्या कर लिया। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन विवाहिता का पैर जमीन से टिका होने के कारण लोग तरह-तरह के प्रयास लग रहे हैं। पुलिस पूरे घटनाक्रम का हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि कभी-कभी बॉडी का वजन अधिक होने के कारण पैर जमीन में लग जाते हैं।
इस संबंध में नवाबगंज थानाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन पूरे घटनाक्रम की हर एंगल से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा।
Published on:
14 Aug 2025 04:37 pm