
CM Yogi
CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के रैन बसेरा में पहुंचे। मंगलवार की शाम सीएम योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरों का दौरा किया। सीएम ने वहां शरण लिए हुए लोगों से भी बातचीत की और राहत सामग्री मुहैया कराई।
सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे स्थानीय सांसद और विधायक के साथ कुछ रैन बसेरों का निरीक्षण और उद्घाटन करने का अवसर मिला। हालांकि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना, शहरी और ग्रामीण दोनों को प्रभावी ढंग से लागू किया गया है। 56 लाख परिवारों को घर मुहैया कराए गए हैं।
सीएम योगी ने आगे कहा कि 4 लाख और परिवारों को जल्द ही मुहैया कराए जाएंगे। इन सबके बावजूद, रेहड़ी-पटरी पर रहने वाले या जो लोग दूसरी जगहों से आते हैं और होटल का खर्च नहीं उठा सकते उन्हें रेन बसेरा से मदद मिलती है। कंबल वितरित करने के लिए सभी जिलों को पर्याप्त धन राशि दिया गया है।
सीएम योगी के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन मौजूद रहे। यहां सीएम योगी के साथ-साथ वो वहां मौजूद लोगों को कंबल और खाना बांटते नजर आएं। सीएम योगी वहां रहने वाले लोगों से बातचीत किये और उनका हाल-चाल जाना।
Updated on:
10 Dec 2024 07:50 pm
Published on:
10 Dec 2024 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
