Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान? महापंचायत की घोषणा; राकेश टिकैत ने क्या कहा

Kisan Mahapanchayat 2025: क्या एक बार फिर सड़कों पर उतरेंगे किसान? BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

राकेश टिकैत ने की महापंचायत की घोषणा। फोटो सोर्स-IANS

Kisan Mahapanchayat 2025: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने ग्रेटर नोएडा स्थित कैंप कार्यालय में आगामी महापंचायत को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि आगामी 22 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

'किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे'

राकेश टिकैत ने कहा कि नोएडा, मथुरा, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा के हजारों किसान इस महापंचायत में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर से लेकर आगरा तक फैले यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में किसानों की जमीन का अधिग्रहण यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है, लेकिन अब तक किसानों को उनका 64.7% अतिरिक्त मुआवजा और 10% किसान कोटे के प्लॉट नहीं दिए गए हैं। टिकैत ने कहा कि सरकार और प्राधिकरण द्वारा किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं।

22 दिसंबर को होगी महापंचायत

BKU प्रवक्ता ने कहा कि जिले के किसी भी गांव की आबादी का निस्तारण नहीं हुआ है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसानों की मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो 22 दिसंबर की महापंचायत आंदोलन का बड़ा रूप लेगी।

क्या है किसानों की मुख्य मांगें

क्रमांककिसानों की मुख्य मांगें
1किसानों को उनका 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा तुरंत दिया जाए
2जेवर से आगरा तक सर्विस रोड का निर्माण तत्काल शुरू किया जाए
3आगरा टोल प्लाजा पर स्थानीय निवासियों को आधार कार्ड दिखाकर नि:शुल्क आवाजाही की अनुमति दी जाए
4जिन गांवों का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें सेक्टरों की तर्ज पर विकसित किया जाए
5अधिग्रहित गांवों के युवाओं को रोजगार दिया जाए

'महापंचायत किसानों की आवाज बनेगी'

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टिकैत ने कहा कि किसान अब चुप नहीं बैठेंगे और अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए कहा कि यह महापंचायत किसानों की आवाज बनेगी और जब तक न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर जेवर जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर, अशोक भाटी, मनोज मावी, लाला यादव, युवा जिला अध्यक्ष ललित चौहान, बुलंदशहर जिला अध्यक्ष अरब सिंह, अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुंदर बालियान, मथुरा जिला अध्यक्ष कुमारी मीरा, और आगरा जिला अध्यक्ष राजवीर लवानिया सहित सैकड़ों किसान और पदाधिकारी मौजूद रहे।